नई दिल्ली। मानसून (monsoon) इन दिनों अपने अंतिम पड़ाव पर है लेकिन जाते जाते भी तंग कर रहा है. देश के कई राज्यों में बारिश (Rain) हो रही है जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने आज भी कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिन राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया उनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड और बंगाल (Odisha, Jharkhand and Bengal) शामिल हैं. यहां पर आईएमडी ने Yellow Alert जारी किया हुआ है.
मौसम विभाग (weather department) ने ये अलर्ट अगले 48 घंटों के लिए जारी किया है. तो वहीं, उत्तर भारत में भी आज कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ के साथ साथ हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भी आज हल्की बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं. 1 अक्टूबर के आसपास एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में उभरने की उम्मीद है.
इन राज्यों में बारिश होने का अनुमान
मौसम (Weather) की वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा, झारखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक, सिक्किम और उत्तर पूर्व भारत में हल्की से मध्यम बारिश (Rain) हो सकती है. केरल, लक्षद्वीप, पश्चिमी हिमालय, गुजरात और मध्य प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved