भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मौसम (Weather) में बड़ा बदलाव होने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो दो वेदर सिस्टमों (Two weather systems) के मिलने के कारण मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मौसम में भारी उठापटक देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने 27 और 28 दिसंबर को मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आंधी के साथ ओले गिरने की चेतावनी (Warning of hailstorm along with storm) जारी की है। विभिन्न जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश से जनजीवन प्रभावित होने का पूर्वानुमान है। इसको लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन वेदर सिस्टमों के मिलने से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी आंध्र प्रदेश-उत्तरी तमिलनाडु तटों पर बना कम दबाव वाला क्षेत्र कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो गया है। यही नहीं हिमालयी क्षेत्र में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ भी बन रहा है। इसके 27 और 28 दिसंबर के दौरान पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली नम हवाओं से मिलने की संभावना है।
30 से 50 की स्पीड में चलेंगी तूफानी हवाएं
इस तरह इन वेदर सिस्टमों के एक साथ मिलकर तगड़ा मौसमी प्रभाव बनाने की संभावना है। इस मजबूत वेदर सिस्टम के चलते 27 और 28 दिसंबर को आंधी के साथ उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। इस दौरान हवा की स्पीड 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक देखी जा सकती है।
कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे?
यदि अगले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो IMD ने एमपी के नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने या बारिश की चेतावनी दी है। वहीं मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ आंधी बारिश की चेतावनी दी है।
27 दिसंबर को इन जिलों में गिर सकते हैं ओले
मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज चमक और आंधी के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, होशंगाबाद और नरसिंहपुर जिलों के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान इन जिलों में वज्रपात का भी अनुमान है।
28 दिसंबर को इन जिलों में गिर सकते हैं ओले
मौसम विभाग ने 28 दिसंबर को भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम खराब रहने की बात कही है। मौसम विभाग की ओर से 28 दिसंबर को एमपी के विभिन्न जिलों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर पर एमपी के सिहोर, रायसेन और नरसिंहपुर जिलों में गरज चमक और आंधी पानी के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved