नई दिल्ली. देश (India) के अलग-अलग हिस्सों में अप्रैल के महीने में ही झुलसाने (scorching) वाली गर्मी ( Heat) सताने लगी है. हालत ये है कि कुछ इलाकों में तापमान 45 डिग्री (45 degrees) क्रॉस (crossed) कर चुका है. फिलहाल इस मौसम से राहत की भी कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने तापमान में बढ़त को लेकर अलर्ट जारी किया है.
45 डिग्री के पार पहुंचा पारा
मौसम विभाग के डेटा के मुताबिक, 21 अप्रैल को विदर्भ के चंद्रपुर में 45.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. वहीं, ओडिशा के झरसुगुडा में 45.4 और विदर्भ के ब्रह्मपुरी में 45 डिग्री पारा रहा. इसके अलावा भी 18 से ज्यादा ऐसे इलाके रहे जहां तापमान 43 से 45 डिग्री के बीच पारा रहा. राजधानी दिल्ली में भी कल 41 डिग्री पारा पहुंच गया.
Recorded Maximum Temperature at 1730 hrs IST of 21.04.2025#IMD #Weatherupdate #Heatwave #Temperature #MaximumTemperature@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/SKddPk0jsa
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 21, 2025
मौसम का हाल
स्काईमेट के मुताबिक, उत्तरी पहाड़ों पर एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ रहा है. मौसम की चरम गतिविधि समाप्त हो गई है; फिर भी आज (22 अप्रैल) छिटपुट बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. यह गतिविधि पहाड़ों तक ही सीमित रहेगी. कल से मौसम साफ होने के बाद, 24 और 25 अप्रैल के बीच केवल हल्की मौसमी प्रणाली की उम्मीद है. दिल्ली में फिलहाल किसी भी प्री-मॉनसून गतिविधि के आसार नहीं हैं. 25 से 30 अप्रैल के बीच दिल्ली के आसपास शुष्क-प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है.
इन इलाकों में बारिश की संभावना
वहीं, आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पूर्वोत्तर भारत और पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी भी संभव है. केरल और तटीय आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved