नई दिल्ली. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से उत्तर-पश्चिम (north-west) और मध्य भारत (मध्य भारत) के कई हिस्सों में तेज आंधी-बारिश (thunderstorm rain) ने जमकर कहर मचाया. हालांकि इससे तापमान (temperature) में गिरावट के साथ गर्मी से कुछ राहत मिली है. लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ने लगा है. ये पूर्व दिशा में आगे बढ़ गया है और अब यह मध्य से ऊपरी क्षोभमंडलीय स्तरों पर एक द्रोणिका के रूप में देखा जा रहा है.
इन राज्यों में आज भी बरसेंगे बादल
इसके असर से आज, 14 अप्रैल को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
हालांकि अगले 3 से 4 दिनों के दौरान देश के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में भी अब हल्के-हल्के तापमान बढ़ने लगा है. यहां कल से 5 दिन तक दिन के समय तेज़ सतही हवाएं चलेंगी और तापमान 41 डिग्री तक पहुंचेगा. आज की बात करें तो दिल्ली का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved