img-fluid

Weather: सितंबर में 37 फीसदी कम बरसा पानी, इस बार 10 दिन लेट होगी मॉनसून की विदाई

September 22, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। सितंबर (september) के महीने में बारिश (Rain) भले ही कम हो रही हो, लेकिन मॉनसून (Monsoon presence) की मौजूदगी बनी रहने के आसार हैं। माना जा रहा है कि इस बार मॉनसून की वापसी में दस दिन की देरी (Ten days delay monsoon) हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, जून में सामान्य से 37 फीसदी और जुलाई में सामान्य से 83 फीसदी ज्यादा बारिश हुई, मगर अगस्त में सामान्य से 61 कम बारिश हुई। यही नहीं, सितंबर में अभी तक सामान्य से 37 फीसदी कम पानी बरसा है।

सितंबर में अभी तक केवल एक दिन ऐसा रहा है, जब मध्यम बारिश (Moderate rain) हुई है, इसके चलते उमस और गर्मी बनी हुई है। आमतौर पर दिल्ली से मॉनसून की वापसी 25 सितंबर तक हो जाती है।


मौसम की निगरानी संस्था स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञ महेश पालावत बताते हैं कि मौसम में हो रहे बदलावों से इस बात के आसार हैं कि 27 तारीख से पश्चिमी राजस्थान से मॉनसून की विदाई शुरू होगी, यानी सामान्य से दस दिन की देरी से। इस कारण दिल्ली में भी देरी हो सकती है।

सामान्य से तीन डिग्री ऊपर रहा तापमान
बता दें कि, गुरुवार को दिनभर निकली तेज धूप के कारण दिल्ली का पारा सामान्य से तीन डिग्री ऊपर रहा। इस दौरान इक्का-दुक्का जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई। इससे उमस का सामना करना पड़ा।

राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार सुबह से तेज धूप निकली रही। दिन चढ़ने के साथ धूप और तेज हो गई। इस कारण अधिकतम तापमान में तेजी से इजाफा हुआ। हालांकि, आयानगर और नजफगढ़ क्षेत्र में इक्का-दुक्का जगहों पर बूंदाबांदी हुई, लेकिन इससे गर्मी और उमस में इजाफा हुआ।

दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। यह सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 83 से 53 फीसदी तक रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

Share:

PM ट्रूडो के भारत पर आरोप से असहज हुए सहयोगी, सबूत मांगने पर कनाडा ने साधी चुप्पी

Fri Sep 22 , 2023
ओटावा (Ottawa)। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Justin Trudeau) ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर (Khalistani terrorist Hardeep Nijjar) की हत्या का आरोप भारत (India) पर लगा अपने पश्चिमी सहयोगियों (Western allies) को असहज स्थिति में खड़ा कर दिया है। एक तरफ जहां, अमेरिका (America), यूरोप (Europe) और ब्रिटेन (Britain) की तरफ से भारत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved