• img-fluid

    मौसम : पहाड़ों पर बर्फबारी से गिरा तापमान, वैष्णो देवी हेलिकॉप्टर सेवा बंद

  • March 04, 2022

    जम्मू/श्रीनगर/शिमला। पहाड़ों पर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir), हिमाचल (Himachal ) व उत्तराखंड (Uttarakhand) में बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham), हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग अटल टनल रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी (Fresh snowfall on high peaks) हुई है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन के करोल एरिया में पस्सियां गिरने के बाद बृहस्पतिवार सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक यातायात बंद रहा। कटड़ा में माता वैष्णो देवी के लिए हेलिकॉप्टर सेवा दोपहर बाद मौसम बिगड़ने के कारण बंद कर दी गई।


    जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर मिजाज बदला है। प्रदेश के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को बारिश और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। गुलमर्ग में 4.3 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड हुई हैं। जबकि जम्मू में दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर के अनुसार चार और पांच मार्च को प्रदेश के अधिकांश हिस्सो में मौसम साफ ही रहेगा। गुलमर्ग में माइनस 4.4, श्रीनगर में 7 व जम्मू में 12 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

    हिमाचल में यलो अलर्ट के बीच हल्की बारिश
    वहीं, हिमाचल में यलो अलर्ट के बीच बृहस्पतिवार को राजधानी शिमला में हल्की बारिश के बीच बादल छाए रहे। अटल टनल रोहतांग और लाहौल स्पीति के कई इलाकों में बृहस्पतिवार को हल्की बर्फबारी हुई है। मनाली की ऊंची चोटियों समेत माउंटीनाग, दियार, बेखली, मानतलाई, खीरगंगा व रशोल में भी बर्फ के फाहे गिरे हैं। केलांग में माइनस 6.6, मनाली में 4 व शिमला में 6.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

    उधर, उत्तराखंड में चमोली जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को भी बर्फबारी हुई। दोपहर बाद बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, गौरसों बुग्याल सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई।

    Share:

    Jeep इंडिया की EV की इमेज आई सामने, अगले साल हो सकती है लॉन्च

    Fri Mar 4 , 2022
    वाहन निर्माता कंपनी Jeep इंडिया ने पिछले साल अपने इंडिया मेड एसयूवी Wrangler को भारत में शानदार फीचर्स के साथ भारत पेश किया तो वहीं अब जीप (Jeep) ने अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी कार (electric SUV car) का कॉन्सेप्ट मॉडल भी पेश कर दिया है। इसके अलावा, यह भी बताया गया है कि कार अगले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved