नई दिल्ली (New Delhi)। बेमौसम बरसात (Unseasonal rain) ने पांच राज्यों (five states) गुजरात (Gujarat), महाराष्ट्र (Maharashtra), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान (Rajasthan) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) में हालात बिगाड़ (Situation worsened) दिए हैं। बिजली गिरने और वर्षाजनित हादसे में गुजरात में 27 व मध्य प्रदेश में चार की जान चली गई। उधर, हिमाचल की चोटियों पर हल्का हिमपात (Light snowfall on Himachal peaks) हुआ है। उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में तीन दिन बर्फबारी व बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर में भी सोमवार रात हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दी। दिल्ली में पारा सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। दृश्यता कम होने से दिल्ली आने वाले 16 विमानों को डायवर्ट करना पड़ा। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का कहना है कि तीन दिनों तक मध्य व उत्तर पश्चिमी भारत में पारा दो से तीन डिग्री तक नीचे आ सकता है। मंगलवार से कोहरा गहराएगा।
वहीं, उत्तराखंड में मंगलवार को उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ व चमोली में हल्की बारिश, अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। उधर, जम्मू-कश्मीर में दिसंबर में हिमपात शुरू हो सकता है। यही नहीं, महाराष्ट्र के छह जिलों में बारिश से जनजीवन बेहाल है।
दिल्ली में कई जगह गिरे ओले
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे। कुछ जगह छिटपुट बारिश के साथ कई जगह ओले भी पड़े। मौसम विभाग के अनुसार सफदरजंग केंद्र में रात साढ़े आठ बजे 7.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
जयपुर डायवर्ट हुए विमान
खराब मौसम के चलते दिल्ली हवाईअड्डे पर शाम को उतरने वाली 16 उड़ानों को डायवर्ट किया गया। उड़ानों को जयपुर, लखनऊ और अहमदाबाद डायवर्ट किया गया। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि एअर इंडिया की सिडनी से आ रहे विमान को जयपुर भेजा गया।
पांच दिन उतार-चढ़ाव
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में अगले पांच दिनों तक बादल और बूंदाबांदी से मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा। मंगलवार से दिल्ली-एनसीआर के अलावा यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, उत्तरी राजस्थान में कोहरा गहराने के आसार हैं।
हिमाचल प्रदेश में छह डिग्री सेल्सियस लुढ़का पारा
हिमाचल में यलो अलर्ट के बीच कुल्लू और लाहौल में रोहतांग दर्रा, कुंजम, बारालाचा, सहित सीबी रेंज की चोटियों में बर्फबारी से पारा छह डिग्री नीचे आ गया। भरमौर की चोटियों पर 7.62 सेमी बर्फबारी हुई। पूरे प्रदेश में बादल छाने से शीतलहर बढ़ गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved