img-fluid

Weather : ठंड का प्रचंड प्रहार! पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बढ़ी ठिठुरन, दिल्ली में बारिश का भी अलर्ट

January 06, 2025

नई दिल्ली. पहाड़ों (mountains) पर बर्फबारी (Snowfall) संकट का असर मैदानी इलाकों (Plains) में भी दिख रहा है. कश्मीर (Kashmir) के ऊंचाई वाले इलाके सफेद चादर से ढके हैं तो इसकी वजह से उत्तर भारत के तमाम राज्यों में गलाने वाली ठंड पड़ रही है. सुबह और शाम को हवाएं कंपा देती हैं. वहीं रात और सुबह कई इलाकों में कोहरा देखने को मिल रहा है. हालांकि आज, 6 जनवरी, 2025 को दिल्ली में कोहरे से राहत देखने को मिल रही है. वहीं कई जिलों में स्कूल को बंद करने का आदेश आया है. पटना, नोएडा में छोटी क्लास तक के स्कूल को छुट्टी दी गई है.

दो दिन घने कोहरे के बाद राजधानी दिल्ली को आज (सोमवार) कोहरे से राहत मिली हुई है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक, आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी. कल से एक बार फिर कोहरे का दौर शुरू हो जाएगा. आज तापमान में भी कुछ कमी देखने को मिल रही है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.


यूपी में कोल्ड डे का अलर्ट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज कोल्ड डे का अलर्ट है. यहां के तापमान ने बड़ी गिरावट होती नजर आ रही है. लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कल यानी मंगलवार से यहां सुबह कोहरा या धुंध और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं.

पहाड़ों पर बर्फबारी
कश्मीर में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. ऊंचाई वाले कई इलाकों में कल से ही बर्फबारी तेज है. कुछ हिस्सों में लोगों को संकट का सामना करना पड़ रहा है. कल बडगाम में बर्फबारी हुई. कुलगाम में, बांदीपोरा में और गुलमर्ग के इलाके सफेद चादर से ढक गए और आज भी बर्फबारी के आसार हैं. कश्मीर के अलावा उत्तराखंड का हाल भी कुछ ऐसा ही है. औली में इन दिनों पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. यहां हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है.

6 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगितबाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं, कुछ स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी होगी.

Share:

अब 15 दिन में अपडेट होगा लोन लेने वाले ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर, RBI ने बदले नियम

Mon Jan 6 , 2025
नई दिल्ली। बार-बार एक से अधिक पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने वाले ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आरबीआई (RBI) ने इनके नियमों (Rules) में बदलाव किया है। इसके मुताबिक कर्ज देने वाले बैंकों और वित्तीय संस्थाओं (Banks and financial institutions) को ऐसे ग्राहकों को क्रेडिट ब्यूरो रिकॉर्ड (Credit Bureau Records) अब 15 दिन के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved