नई दिल्ली (New Delhi)। देश के कई राज्यों में मौसम पहले से थोड़ा खुशनुमा (Pleasant weather in the states) हुआ है. अधिकांश हिस्सों में 20 मार्च तक हल्की, मध्यम बारिश (light, medium Rain) और गरज के साथ बौछारें पड़ने (thunder showers) के आसार है. राजधानी दिल्ली (Delhi) की बात करें तो यहां भी बारिश होने और आसमान में बादल (cloudy sky) छाए रहने का अनुमान लगाया गया है. यहां 16 मार्च को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रह सकता है।
पूर्वी भारत, उत्तर पश्चिमी भारत सहित पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 16 से 20 मार्च तक बड़े स्तर पर बारिश की बौछारों सहित हल्की, मध्यम बारिश, गरज, आंधी और ओलावृष्टि के आसार है. भारत के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 10 दिनों में मध्य, उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में प्रमुख उत्पादक राज्यों में अधिक बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. यह उत्पादन को कम कर सकता है और महंगाई बढ़ा सकता है।
आज इन राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने 16 से 19 मार्च 2023 के बीच अलग-अलग इलाकों में आंधी-बारिश को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र और कर्नाटक के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और हिमालयी क्षेत्र समेत कई इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ तेज हवाएं
इसके अलावा तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्य प्रदेश में 16 से 19 मार्च के बीच भी बारिश होने का अनुमान है. पहाड़ी राज्यों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है. इसके अलावा पंजाब उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 17 से 19 मार्च के दौरान बारिश, आंधी और बिजली कड़ने की घटनाएं हो सकती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved