img-fluid

Weather : MP-UP समेत 12 राज्यों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में गर्मी दिखा रही तेवर

  • March 22, 2025

    नई दिल्ली। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के निचले स्तरों पर सक्रिय होने और चक्रवाती प्रसार की वजह से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत 12 राज्यों ( 12 States) के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश (Light to moderate Rain) और ओले गिरने की संभावना जताई गई है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में गर्मी तेवर दिखाने लगी है।

    पश्चिमी और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में पारा उछला है और कुछ राज्यों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया है, लेकिन लू से अभी राहत है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ निचले और मध्य स्तरों में एक ट्रफ के रूप में जारी है। ऊपरी हवाओं का चक्रवाती प्रसार भी निचले स्तरों में दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है। इन मौसमी गतिविधियों के कारण 22 मार्च तक उत्तर प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में तूफानी हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।


    इसी तरह दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती प्रसार सक्रिय है जिससे बिजली गिरने और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बारिश और बिजली गिरने का दौर चलता रहेगा।

    दिल्ली में बढ़ने लगा तापमान
    दिल्ली-एनसीआर में गर्मी तेवर दिखाने लगी है। अब दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। अगले सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने से गर्मी पसीने छुड़ाने लगेगी। अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। अमूमन 26 मार्च तक तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रहता है।

    इन राज्यों में गिर सकते हैं ओले
    22 और 23 मार्च को पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, झारखंड और ओडिशा के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है। इसी तरह 22 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों तथा बिहार में ओलावृष्टि होने की आशंका है।

    दक्षिण भारत के कई हिस्सों में चलेंगी तूफानी हवाएं
    छत्तीसगढ़ के ऊपर बने चक्रवाती प्रसार की वजह से उत्तरी आंतरिक कर्नाटक तक रुक-रुक कर मध्यम से तेज हवाएं चल रही हैं। इसके कारण 22 से 24 मार्च तक तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश के साथ यनम और रायलसीमा में तूफानी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ अगले पांच दिनों के दौरान केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में हल्की बारिश तथा बिजली कड़कने का दौर चलता रहेगा। तेलंगाना में कुछ हिस्सों में ओले भी गिर सकते हैं ।

    पूर्वोत्तर में होगी हल्की से मध्यम बारिश..
    मौसम विभाग के अनुसार 21 से 23 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश के अधिकतर इलाकों में गरज के साथ बारिश व बर्फबारी हो सकती है। अरुणाचल के कुछ इलाकों में भारी बारिश व जमकर बर्फबारी होने की संभावना है। अगले चार से पांच दिनों के दौरान असम,मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ हल्की से मध्यम बरसात का दौर जारी रहेगा।

    फिलहाल लू नहीं चलेगी
    देश के कुछ हिस्सों में तापमान भी लगातार बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र, गुजरात, आंतरिक ओडिशा, तेलंगाना, रायलसीमा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में अधिकतम तापमान 38 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया। देश के कुछ हिस्सों में मार्च के दूसरे हफ्ते में लू ने दस्तक दे दी थी, पर अब कुछ दिनों तक लू से निजात मिलती दिख रही है। अगले चार से पांच दिनों में देश के किसी भी हिस्से में लू नहीं चलेगी।

    Share:

    BRICS पर ट्रंप के वार के बीच जयशंकर का जवाब, बोले- भारत की डॉलर को कमजोर करने की नहीं है मंशा

    Sat Mar 22 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ब्रिक्स (BRICS) देशों के खिलाफ टैरिफ युद्ध (Tariff war) की घोषणा की है। उन्होंने डॉलर (Dollar) के प्रभाव को कमजोर करने के आरोप लगाते हुए इसके जवाब में 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है। इसके जवाब में भारत (India) ने ब्रिक्स के संस्थापक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved