img-fluid

Weather: MP में कड़ाके की ठंड से ठिठुरे लोग, भोपाल में 3 डिग्री तक गिरा तापमान

December 20, 2023

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार गिर रहे तापमान (continuously falling temperatures) की वजह से प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड (Severe cold) पड़ रही है. कई जिलों में सुबह से ही कोहरा छाया (fog since morning) हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. वहीं राजधानी भोपाल में रात के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. रीवा और ग्वालियर में सबसे कम 7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. उमरिया में 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का पारा 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, 23 दिसंबर से तापमान में और गिरावट आएगी. साथ ही 22-23 दिसंबर को बारिश के भी आसार हैं।


ग्वालियर में आज कितने डिग्री तक रहेगा तापमान
इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक रहेगा. वहीं जबलपुर में आज न्यूनतम तापमान 08 और अधिकतम तापमान 23 तक रहने की संभावना है. ग्वालियर में आज न्यूनतम तापमान 7 और अधिकतम तापमान 24 तक रहने की संभावना है. उज्जैन में आज न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक रहने का अनुमान है. इन शहरों में ठिठुरन भरी ठंड अब लोगों को परेशान करने लगी है।

अगले 3-4 दिनों तक रहेगी कड़ाके की ठंड
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तरी हवा चलने से रात के समय ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं दिन में भी कई शहरों में कोल्ड डे रहने के आसार हैं. मौसम का इस तरह का मिजाज अभी तीन-चार दिन तक बना रह सकता है. 22 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने की संभावना है. इसके प्रभाव से मौसम के मिजाज में और बदलाव आ सकता है।

Share:

अब पैसा देकर 30% तक करा सकेंगे कंपाउंडिंग, नगरीय निकायों के आय के नए स्त्रोत खुलेंगे

Wed Dec 20 , 2023
भोपाल। प्रदेश सरकार ने एक बार फिर अवैध निर्माण (illegal construction) को नियमित करने की छूट बढ़ाते हुए 30 फीसदी कर दिया है। कोई भी भवन मालिक 30 फीसदी तक अवैध निर्माण (illegal construction) पर शुल्क जमा करवा कर कंपाउंडिंग (compounding) करवा सकेगा। दो साल पहले जब नियमों में संशोधन किया गया था। इस बार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved