जबलपुर। मौसम विभाग का भारी बारिश के अलर्ट ने शुक्रवार की शाम को तो असर दिखाया,लेकिन शनिवार की सुबह से मौसम फिर से उमस वाला हो गया। हालाकि, अभी भी मौसम विभाग का पूर्वानुमान आज भी अच्छी बारिश की संभावनाएं व्यक्त कर रहा है,लेकिन दोपहर तक न तो बादलों का पता है और न हवाओं का। गौरतलब है कि जबलपुर जिले में जून के महीने में हुई 10 इंच बारिश के बाद गर्मी का आलम है।
कहां बन रहा सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर के ऊपर बारिश का स्ट्रॉंग सिस्टम तैयार हो रहा है,जिसके एक्टिव होने के बाद मध्य प्रदेश में भारी बारिश होगी। हालाकि, ये तब संभव होगा,जब सिस्टम अरब सागर के आसमान से सही-सलामत मध्यप्रदेश तक पहुंच जाए। बहरहाल, मौसम विभाग की संभावनाएं सुकून बढ़ाने वाली हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved