भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम हर दिन अपना रंग बदल रहा है। सितम्बर के शुरुआती दिनों में बारिश थम गई थी। साथ ही तेज धूप भी निकलने लगी थी। इससे लोग उमस और गर्मी से परेशान थे। अब एक बार फिर से मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में हाल के दिनों में जो सिस्टम बना है, उसका असर पूरे प्रदेश पर रहेगा, लेकिन मध्य प्रदेश के 7 जिलों में 15 और 16 सितंबर को मूसलाधार बारिश के आसार हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों से धूप की वजह से तापमान में इजाफा हुआ है।
7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
राजधानी भोपाल में मंगलवार सुबह से हल्के बादल छाए हुए है। सोमवार देर शाम को हुई बारिश के बाद मौसम में ठंडक है। हालांकि मौसम विभाग ने 7 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर, धार, बुरहानपुर, खंडवा खरगोन, बैतूल, हरदा जिलो में भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा राजधानी भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में और रीवा सतना, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर जिलो में गरज चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना हैं।
15 और 16 सितंबर को फिर बदलेगा मौसम का रंग
मानसून की विदाई से पहले ही लोग उमस और गर्मी से बेहाल है। लोगों को बढ़ते तापमान से राहत की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि 15और 16 सितम्बर को प्रदेश भर में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। बारिश के बाद भी लोगों को उमस से राहत की उम्मीद नहीं है। हिस
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved