• img-fluid

    Weather: JK से लेकर UP तक कई राज्यों में होगी मानसून की वापसी, तेज बारिश के आसार

  • October 04, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir), लद्दाख (Ladakh), गिलगित-बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan) और मुजफ्फराबाद (Muzaffarabad), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand) व पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) के शेष हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon) की वापसी हो सकती है।

    अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों, राजस्थान के शेष हिस्सों तथा गुजरात के कुछ हिस्सों से भी दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई हो सकती है। एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम झारखंड और उससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बना हुआ है।


    इसके और सक्रिय होने की संभावना है। इसके अलावा दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों, बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम और मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में बादलों के जमकर बरसने का पूर्वानुमान है। इन सभी राज्यों में 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक बारिश हो सकती है।

    कहां कैसा रहेगा मौसम
    मौसम संबंधी गतिविधियों को देखते हुए मौसम विभाग ने उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार जताए हैं। इन इलाकों में 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।

    देश के बाकी हिस्सों में मौसम के शुष्क बने रहने का अनुमान है। कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के साथ बौछारें पड़ने तथा बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने तथा बिजली गिरने के आसार हैं।

    Share:

    world animal day : आज मनाया जा रहा है 'वर्ल्ड एनिमल डे'

    Wed Oct 4 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। 4 अक्टूबर (aaj ka itihas) विश्वभर में ‘अंतरराष्ट्रीय पशु दिवस’ या वर्ल्ड एनिमल डे (world animal day) के रूप में मनाया जा रहा है. पशुओ (animals)के अधिकारों और उनके लिए कल्याणकारी (welfare)मानकों को सुनिश्चित करने के लिए इस दिन को मनाये जाने की परंपरा है. इस साल अंतरराष्ट्रीय पशु दिवस की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved