भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर बारिश (Rain) का दौर शुरू हो गया है. बीते दो दिनों से कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि (heavy rain and hailstorm) हुई, आज (13 अप्रैल) को भी मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में करीब चार दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
मौसम विभाग ने बताया कि मौसम में बदलाव की वजह ईरान, पाकिस्तान होकर उत्तर भारत पहुंचने वाली हवाएं यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है. इस कारण फरवरी, मार्च और अब अप्रैल में भी मौसम लगातार बदल रहा है. वहीं अचानक बे-मौसम बारिश से किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं. खेतों और घर के बाहर रखी फसले बारिश होने की वजह से खराब हो रही हैं.
आज कितना रहेगा तापमान?
मौसम विभाग के अनुसार आज भोपाल में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, इंदौर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, जबलपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, ग्वालियर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, सतना में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
वहीं मौसम में आए परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अधिकारियों को अलर्ट किया है. डॉक्टर मोहन यादव ने आदेश जारी किया है कि जहां पर गेहूं की खरीदी की जा रही है वहां पर गेहूं को पूरी तरह सुरक्षित रखा जाए, ताकि बे-मौसम बारिश की वजह से होने वाले नुकसान से बचाव हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि 80% गेहूं तो सुरक्षित स्थानों पर पहुंच चुका है.
बता दें कि मौसम विभाग ने 10 अप्रैल से ही प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश और कई जगहों पर ओलावृष्टि की उम्मीद जताई थी. IMD ने एक हफ्ते तक बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट भी जारी किया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved