• img-fluid

    Weather: हिमाचल में भूस्खलन से एक की मौत, कश्मीर से लेकर गुजरात तक झमाझम बारिश; 19 राज्यों में अलर्ट

  • July 30, 2024

    नई दिल्ली। देश (India) के एक से दूसरे छोर तक मानसूनी बारिश (Monsoon rain) का जोर जारी है। भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कालका-शिमला (Kalka-Shimla) राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ से पत्थर गिरने से वाहन सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। हादसा रविवार देर रात हुआ और भारी भूस्खलन के चलते इस मार्ग पर सोमवार सुबह तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। उत्तराखंड से लेकर सुदूर दक्षिण के केरल और गुजरात से लेकर पूर्वोत्तर के मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 2 अगस्त तक 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।


    जानकारी के मुताबिक, कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात करीब ढाई बजे हुआ। वाहन सवार चंडीगढ़ से शिमला की तरफ जा रहे थे। भारी बारिश के कारण दत्यार नेचर पार्क पास अचानक भूस्खलन होने लगा और उसकी चपेट में वाहन चालक आ गए। इसमें पंजाब के कपूरथला निवासी 40 वर्षीय देवराज की मौत हो गई। दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें परवाणू के ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया।

    इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि पाकिस्तान के निचले हिस्से लेकर बंगाल की खाड़ी तक एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से बीते 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई। गुजरात क्षेत्र, केरल और माहे, तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हुई। इस दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश,असम और मेघालय, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा में कहीं मूसलाधार तो कहीं अत्यधिक वर्षा हुई।

    गुजरात के कई जिलों में बारिश का कहर
    गुजरात के आणंद, नवसारी, सबरकांठा और गिर सोमनाथ समेत कई जिलों में सोमवार सुबह मूसलाधार बारिश हुई। सबरकांठा, आणंद और नवसारी जिले में कई जगहों पर एक इंच तक बारिश रिकॉर्ड की गई। इन जिलों में कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया और लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने पहले ही इन जिलों के साथ ही सूरत, भरूच, तापी, दांग, पंचमहल, देवभूमि द्वारका और कच्छ और दीव में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।

    कश्मीर घाटी में मूसलाधार बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत
    कश्मीर घाटी में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई और भीषण गर्मी से राहत मिली। रविवार को श्रीनगर में 36.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, जो 1999 के बाद से जुलाई के महीने में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रहा। वहीं, काजीगुंड में 35.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, जिसने 11 जुलाई, 1988 के 34.5 डिग्री सेल्सियस के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और सोपियां जिलों में बारिश हुई।

    महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट
    आईएमडी ने गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में 30 जुलाई, कोंकण और गोवा में 1 अगस्त, पूर्वी मध्य प्रदेश में 31 जुलाई से 2 अगस्त तक, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाके और छत्तीसगढ़ में 1 और 2 अगस्त और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 2 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में 2 अगस्त तक, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, में 31 जुलाई से 1 अगस्त तक और हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिम राजस्थान में 31 जुलाई को अलग-अलग जगहों पर मूसलाधार बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, तटीय और दक्षिण कर्नाटक में 30 जुलाई, पूर्वोत्तर के राज्यों नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 1 अगस्त तक, अरुणाचल प्रदेश में 1 और 2 अगस्त को और ओडिशा में 31 जुालाई और 1 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

    Share:

    Nathdwara: सामुदायिक भवन की निर्माणाधीन छत गिरी, दबने से 4 मजदूरों को मौत, 9 को बचाया

    Tue Jul 30 , 2024
    जयपुर (Jaipur)। राजस्थान (Rajasthan) के राजसमंद जिले (Rajsamand district) के नाथद्वारा (Nathdwara) में सामुदायिक भवन (community hall) की निर्माणाधीन छत गिरने (Roof collapse under construction) से चार मजदूरों की दबने से मौत हो गई है। वहीं, करीब पांच घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मंगलवार सुबह करीब 4 बजे मलबे में दबे 9 और मजदूरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved