img-fluid

फिर बदलने वाला है मौसम का मिजाज, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

February 02, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) समेत पूरे उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत (North West India) का मौसम अगले 24 घंटे के अंदर बदलने वाला है. मौसम विभाग (Meteorological Department) की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से उत्तर भारत और उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश (Barish) और बौछारें देखी जा सकती हैं. पहाड़ों में भी बारिश का दौर जारी रहे और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के हालात बन सकते हैं. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक देखने को मिल सकती है. जबकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान में 3-4 फरवरी तक बारिश के आसार बन रहे हैं.

अगले चौबीस घंटे के मौसम की बात करें तो दिल्ली एनसीआर समेत पंजाब और उत्तर प्रदेश में कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. कोहरे का दौर शनिवार रात से जारी है. हरियाणा में शुक्रवार रात को भी कोहरा देखा गया था. हालांकि मौसम में आए इस बदलाव से ठंड की बढ़ोत्तरी के आसार फिलहाल नहीं बन रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो निकट भविष्य में अचानक तापमान में गिरावट के आसार नहीं बन रहे हैं.


मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों तक मौसम में आए बदलाव की वजह से पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में कोहरे की चादर छाई रहेगी. बिहार, ओडिशा, असम और मेघालय में 3 फरवरी तक कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. वहीं पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में अलगे दो दिनों के दौरान मौसम में बड़े बदलाव की आशंका नहीं है, यानी कि तापमान में 2-3 डिग्री की ही गिरावट देखी जा सकती है. हालांकि अगले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोत्तरी के आसार जताए जा रहे हैं. उत्तर भारत में भी मौसम बदलने की वजह से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और आस-पास के इलाकों के मौसम में भी बदलाव देखा जा सकता है. 3 फरवरी से लेकर 5 फरवरी तक यह बदलाव बरकरार रहेगा. इस दौरान दिल्ली एनसीआर में बादल और धुंध छाई रहने की संभावना है. साथ ही 3 और 4 फरवरी को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. दिल्ली के मौसम के इस बदलाव के पीछे पश्चिमी विक्षोभ को बताया जा रहा है.

Share:

इस दिन से शुरू होगी चारधाम यात्रा, सामने आई बद्रीनाथ मंदिर के पवित्र कपाट खुलने की तारीख

Sun Feb 2 , 2025
बद्रीनाथ। उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ मंदिर (Badrinath Temple) के पवित्र कपाट शुभ लग्न के अनुसार आगामी 4 मई को वैदिक मंत्रोच्चारण और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सुबह 6 बजे आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। भगवान बद्री विशाल के महाभिषेक के लिए तिलों का तेल 22 अप्रैल को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved