भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश का मौसम (Madhya Pradesh weather) आने वाले दिनों में और खराब होगा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 से 4 दिन तक तापमान कम ही रहेगा. कश्मीर (Kashmir), हिमाचल (Himachal), पंजाब (Punjab) सहित उत्तर भारत (North India) से आ रही बर्फीली हवाओं (Icy winds coming) ने यहां डेरा डाल दिया है. इस वजह से कई जगह कोल्ड डे होने के आसार हैं. शीतलहर लोगों का जन-जीवन अस्तव्यस्त कर सकती है। विभाग ने कहा है कि कई जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है. 18 जनवरी को ग्वालियर और खजुराहो में कोल्ड डे रहा. यहां हाड़ कंपाने वाली सर्दी थी. दोनों शहरों में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, 20 जनवरी के बाद सर्दी से हालात और खराब होने के आसार हैं।
ग्वालियर में कश्मीर, हिमाचल की बर्फीली हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है. ग्वालियर चंबल में 19 जनवरी से स्कूल सुबह 11 बजे खुलेंगे. यहां 18 जनवरी की रात दसवां सीवियर कोल्ड डे रहा. गुरुवार रात का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री, अधिकतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस रहा. यह तापमान सामान्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा. ग्वालियर में बीते 21 दिन से कड़ाके की सर्दी बरकरार है. यहां 10 सीवियर कोल्ड-डे और 3 दिन कोल्ड-डे रहे. 21 में से 10 दिन सूरज नहीं निकला. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन और कोल्ड-डे रहने के आसार हैं।
श्योपुर-दमोह-मुरैना में हालत खराब
श्योपुर में सर्द हवा ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. यहां तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. जिले में हल्का कोहरा छाया हुआ है. गलन ज्यादा होने से लोगों जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. लोग अलाव के सहारे सर्दी से बचने के इंतजाम करने में जुटे हैं. दमोह में भी ठंड का प्रकोप जारी है. यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसी तरह मुरैना में भी सर्दी का सितम जारी है. यहां सर्द हवाओं के साथ आसमान पर बादल छा गए हैं. जिले का न्यूनतम तापमान भी 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. कड़ाके की ठंड में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले दिन दिनों तक सर्द हवाओं से निजात नहीं मिलेगी।
टीकमगढ़-दतिया में कांपे लोग
टीकमगढ़ में शीत लहर ने ठंड बढ़ा दी है. यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. पूरा बुंदेलखंड इलाका इन दिनों सर्दी की चपेट में है. शीत लहर के कारण लोग घरों से नहीं निकल रहे. दतिया में सर्द हवाओं से लोग कांप रहे हैं. कल धूप न निकलने से ठंड बढ़ गई है. 19 फरवरी को भी दतिया में सीवियर कोल्ड डे रहा. यहां न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री, तो अधिकतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. लोग ठंड से बचने अलाव का सहारा ले रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved