img-fluid

Weather: देश के एक चौथाई हिस्से में सूखे के हालात, अगस्त में और खराब हो सकती है स्थिति

August 02, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। देश के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश (above normal rain) होने के बावजूद एक चौथाई भूभाग (quarter land) सूखे जैसी स्थिति (drought-like condition) का सामना कर रहा है। आईएमडी ने अगस्त में कमजोर मानसून की भविष्यवाणी (monsoon forecast) की है। अगस्त में कमजोर मानसून के पूर्वानुमान को देखते हुए कुछ क्षेत्रों में स्थिति और खराब (Drought conditions expected to worsen) होने वाली है।

आईआईटी-गांधीनगर द्वारा संचालित भारत के पहले वास्तविक समय सूखा-निगरानी मंच, सूखा प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (डीईडब्ल्यूएस) के आंकड़ों के अनुसार, 27 अप्रैल 2023 को 22.4, 26 जून को 23.8, 19 जुलाई को 24.4 प्रतिशत सूखे के हालात थे। 26 से 31 जुलाई तक 25.1 प्रतिशत भाग शुष्क था। पिछले वर्ष की तुलना में इस अवधि के दौरान शुष्क क्षेत्र में 7 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई (26 जुलाई 2022 को यह 18.1 प्रतिशत था)। कुल मिलाकर, 25.1% में से 6.3% भूमि अत्यधिक शुष्क, 9.6% गंभीर शुष्क परिस्थितियों में है। लगभग 9.1% भाग मध्यम शुष्क परिस्थिति में है।


सबसे अधिक प्रभावित राज्य
सूखे की चपेट में आने वाले क्षेत्र ज्यादातर पूर्वी राज्यों झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तर पूर्वी राज्यों मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्से हैं। महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ हिस्से भी सूखे की चपेट में हैं। बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 31 जुलाई तक क्रमशः 48, 46 और 22 प्रतिशत कम वर्षा हुई है।

अगस्त में सामान्य से कम वर्षा का अनुमान
आईएमडी ने 31 जुलाई को अपने आधिकारिक बयान में कहा, 2023 में दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम की दूसरी छमाही (अगस्त से सितंबर की अवधि) के दौरान पूरे देश में बारिश सामान्य होने की संभावना है, जहां तक अगस्त का सवाल है पूरे देश में मासिक वर्षा सामान्य से कम होने की संभावना है।

Share:

हैवानियत: रेप करने में नाकाम रहा तो मार-मारकर हत्‍या कर दी, शव के साथ किया दुष्‍कर्म

Wed Aug 2 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । देहरादून (Dehradun) में एक महिला (Woman) की हत्या (the killing) के बाद उसके शव के साथ दुष्कर्म (rape) करने का मामला (Case) सामने आया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेश नशे में महिला के साथ जबरदस्ती करने लगा. विरोध करने पर महिला ने उसे काट लिया. इससे वह गुस्सा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved