• img-fluid

    फिर गलत साबित हुआ मौसम विभाग, नहीं रहा कोल्ड-डे…रात का तापमान उछला

  • December 15, 2024

    • मौसम विभाग की ठंड की चेतावनी 14 से 16 दिसंबर तक इंदौर में कोल्ड डे की चेतावनी के बाद फिर बढ़ा दिन और रात का तापमान

    इन्दौर। मौसम विभाग की भविष्यवाणियां बारिश के बाद ठंड में भी गलत साबित होने लगी हैं। मौसम विभाग ने कल अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी करते हुए 14 से 16 दिसंबर तक इंदौर में कड़ाके की ठंड की संभावना जताते हुए कोल्ड डे की चेतावनी दी थी, लेकिन कल ही दिन और रात के तापमान में उछाल दर्ज किया, जिसके कारण कल कोल्ड डे नहीं रहा। आज भी तापमान में बढ़ोतरी जारी रहने की संभावना है। भोपाल मौसम केंद्र द्वारा पूरे प्रदेश के लिए मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी जारी की जाती है। कल मौसम केंद्र ने इंदौर में 14 से 16 दिसंबर यानी शनिवार से सोमवार तक ज्यादा ठंड पडऩे की संभावना के साथ कोल्ड डे रहने की चेतावनी दी।

    बता दें कि मौसम विभाग की परिभाषा के अनुसार जब किसी शहर का रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम हो और दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री से ज्यादा कम हो तो कोल्ड डे कहा जाता है, लेकिन कल दिन का तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम होने के कारण कोल्ड डे की स्थिति नहीं बनी और विभाग की भविष्यवाणी गलत साबित हुई। इससे पहले यानी परसो जब विभाग ने ऐसी कोई भविष्यवाणी नहीं की थी तब शहर में कोल्ड डे रहा था, कहा जा रहा है कि उसे देखते हुए ही मौसम विभाग ने आगे तीन दिन भी ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान जताया था।



    दिन का तापमान 2.6 डिग्री उछला
    विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम, लेकिन परसों की अपेक्षा 2.6 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम, लेकिन 0.5 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा पूर्वी और उत्तर-पूर्वी रही और अधिकतम रफ्तार 22 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।

    आज और उछलेगा पारा
    मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज से दिन और रात के तापमान में और भी बढ़त देखने को मिलेगी। दिन का तापमान 26 डिग्री और रात का 10 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है। तापमान में यह बढ़त आगे भी जारी रहेगी। अगले कुछ दिनों में दिन का तापमान 28 डिग्री और रात का 12 डिग्री तक जाने का अनुमान है। इससे कड़ाके की ठंड से जूझ रहे शहर को थोड़ी राहत मिलेगी।

    Share:

    अतुल सुभाष केस में बड़ा एक्शन, पत्नी निकिता सिंघानिया पकड़ी गई; सास-साला भी अरेस्ट

    Sun Dec 15 , 2024
    डेस्क: अतुल सुभाष (Atul Subhash) सुसाइड केस में बड़ा एक्शन हुआ है. अतुल सुभाष की फरार पत्नी निकिता अब पुलिस की पकड़ में आ चुकी है. पुलिस ने निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania) को गुरुग्राम से अरेस्ट (Arrest) कर लिया है. वहीं, अतुल के साले और सास को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है. अब आरोपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved