img-fluid

मौसम : बारिश के बाद बढ़ेगी ठंड, सुबह-शाम घना कोहरा, जानें नए साल पर कैसा रहेगा मौसम

December 29, 2024

नई दिल्ली. उत्तर भारत (North India) शीतलहर (Cold wave) की चपेट में है. वहीं, मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड (bitter cold) के साथ बारिश (Rain) ने दस्तक दी और पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी (Snowfall) हो रही है. अगले सप्ताह शुष्क और ठंडा मौसम जारी रहेगा. नए साल की पूर्व संध्या पर ठंड और हल्की धुंध छाई रहेगी, जिससे खुले में होने वाले कार्यक्रमों में मुश्किल हो सकती है. पिछले छह वर्षों से नए साल की पूर्व संध्या पर पारा 5 डिग्री सेल्सियस या उससे कम रहा है, जिसमें सबसे कम 2.4 डिग्री 28 दिसंबर 2019 को दर्ज किया गया था. 2007 से अब तक न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से नीचे ही रहा है. इस साल भी ऐसा ही रहने की संभावना है, और 31 दिसंबर की शाम/रात को तापमान 6°-7°C के बीच रहने का अनुमान है.



सुबह शाम छाया रहेगा कोहरा
उत्तर भारत के कुछ स्थानों में 29 दिसंबर से शीतलहर की स्थिति शुरू होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, राजस्थान के अलग-अलग स्थानों में 28-30 दिसंबर के दौरान देर रात/सुबह के दौरान घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में 30 और 31 दिसंबर को शीत लहर से लेकर भीषण शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है. दिल्ली में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. इसमें आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम या रात के समय शीतलहर की संभावना है.

दिसंबर में ठंड और तापमान की स्थिति
इस दिसंबर का सबसे कम तापमान 4.5°C, 16 दिसंबर 2024 को दर्ज किया गया था. आमतौर पर, दिसंबर का आखिरी सप्ताह सबसे ठंडा होता है, लेकिन इस बार यह पैटर्न बदल सकता है. पिछले साल न्यूनतम तापमान 4.9°C (15 दिसंबर) को दर्ज किया गया था. पिछले चार दिनों में न्यूनतम तापमान 8°-9°C के बीच रहा है. चक्रवाती परिसंचरण और इससे संबंधित मौसम गतिविधियों के कारण हवाओं के पैटर्न में बदलाव होगा. उत्तरी मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं रुक जाएंगी. लगातार बादल छाए रहने से रात में ठंड कम होगी, और तापमान बढ़कर 10°-12°C तक पहुंच सकता है. इसके बाद, तापमान में फिर से गिरावट आएगी और नए साल के जश्न के दौरान काफी ज्यादा ठंड बढ़ जाएगी.

पिछले 24 घंटों में मौसम की गतिविधि
पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में व्यापक बर्फबारी हुई. उत्तराखंड में छिटपुट बारिश और बर्फबारी हुई. हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की गतिविधियां हुईं. दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, केरल और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हुई. उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में दिन के तापमान में काफी गिरावट आई है.

अगले 24 घंटों में मौसम की गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. केरल, लक्षद्वीप, पश्चिमी मध्य प्रदेश और मध्य उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश संभव है. पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर चला जाएगा और 29 दिसंबर से पहाड़ों के साथ-साथ देश के अधिकांश हिस्सों से मौसम साफ हो जाएगा.पूरे उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिर जाएगा.

Share:

किसान आंदोलनः खनौरी बॉर्डर पर 4 जनवरी को विशाल महापंचायत का ऐलान, देशभर से जुटेंगे किसान

Sun Dec 29 , 2024
नई दिल्ली। किसान आंदोलन (Farmer movement) के तहत 30 दिसंबर को पंजाब बंद (Punjab closed) बुलाया गया है। साथ ही, किसानों ने 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर (Khanauri Border) पर विशाल किसान महापंचायत (Vishal Kisan Mahapanchayat) करने की घोषणा की है। इसमें देशभर के लाखों किसान पहुंच सकते हैं। इसके लिए किसानों ने तैयारी करनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved