भोपाल। दिल्ली और उत्तर भारत (Delhi and North India) के अन्य हिस्सों में कोहरे (Fog) के साथ सर्द मौसम (Chilly Weather) से आम लोग परेशान हैं। मौसम विभाग ने 15 और 16 जनवरी के दौरान एक ताजे पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत (Central India) में एक्टिव होने का अनुमान व्यक्त किया है। इसकी वजह से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बारिश की संभावना है। खासतौर पर अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के भिंड, मुरैना, श्योंपुरकलां, ग्वालियर, दतिया और शिवपुरी जिलों के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश या बौछारें पड़ने का अलर्ट जारी किया है। वहीं सूबे के ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योंपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में मध्यम कोहरा छाने का अनुमान है। कुछ जगहों पर घना कोहरा भी देखा जा सकता है।
मौसम विभाग ने नीमच जिले में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की भी चेतावनी जारी की है। भोपाल, सिहोर, रतलाम, शाजापुर, रायसेन, धार, इंदौर, उज्जैन, शहडोल, बालाघाट जिलों के विभिन्न हिस्सों में शीतल दिन दर्ज किया जा सकता है। 24 घंटे की बात करें तो सूबे में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस सीहोर में रिकॉर्ड किया गया। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस खरगौन में रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को अपने ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा कि एक पश्चिमी विक्षोभ 15 या 16 जनवरी से एक्टिव होगा। इसके कारण से उत्तर भारत और मध्य भारत में बारिश हो सकती है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पाला भी पड़ सकता है। 16 तारीख को जम्मू-कश्मीर में छिटपुट बारिश या बर्फबारी दर्ज की जा सकती है। IMD ने 15 और 16 को उत्तराखंड; 15-17 के दौरान हिमाचल प्रदेश और 14 और 15 तारीख को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में छिटपुट बारिश की चेतावनी दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved