नई दिल्ली। भारी बारिश (Heavy rain) के दौर से गुजर रहे तमिलनाडु (Tamil Nadu) में आज भी जमकर बादल बरसने की संभावना है। राज्य में 19 नवंबर को भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। इस बात की जानकारी भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department-IMD) ने दी है। इसके अलावा दक्षिण भारत (South India) के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं। तेज बारिश के बीच देश के कई हिस्सों में सर्दियों की भी दस्तक हो चुकी है। राजस्थान (Rajasthan) में कुछ स्थानों पर रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है।
IMD की तरफ से गुरुवार को जारी दो सप्ताह के पूर्वानुमान के अनुसार, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 19 नवंबर को भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा तेलंगाना और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भी आज जमकर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में इस सप्ताह की शुरुआत में छिटपुट बारिश की संभावना है।
आईएमडी ने गुरुवार को कहा कि चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों में बारिश होने के साथ ही बंगाल की खाड़ी पर दबाव का क्षेत्र बन गया है और वह 19 नवंबर तक तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के बीच तट को पार करेगा। आईएमडी ने ट्वीट किया कि यहां से 250 किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर दबाव का क्षेत्र बन गया है. उसने कहा, ‘यह पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ सकता है और 19 नवंबर की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों को पार करेगा।’
मौसम कार्यालय ने शुक्रवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी, करईकल और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश जबकि कर्नाटक और रायलसीमा के दूर-दराज क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जतायी है। इसके अलावा, अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम और उससे सटी पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तथा तमिलनाडु, पुडुचेरी और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है जोकि बाद में धीरे-धीरे मंद होंगी।
विभाग ने 18-19 नवंबर को उदयपुर, कोटा, जोधपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन, बिजली चमकने के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अनुसार इस तंत्र का असर कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में 20 नवंबर को भी रहेगा. हालांकि 21 नवंबर से इस तंत्र का असर समाप्त होगा तथा मौसम शुष्क रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved