कोलकाता । महानगर कोलकाता समेत पूरे राज्य में मौसम के मिजाज बदल लिया है। तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से गुरुवार को जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा है। अमूमन दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह से लेकर जनवरी महीने के पहले सप्ताह में तापमान में कमी दर्ज की जाती है लेकिन इस बार मौसम का मिजाज बदला है। इसकी वजह से वायरल बीमारियों में बढ़ोतरी हुई है। राज्य के अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ गई है जो सर्दी खांसी और बुखार जैसे वायरल संक्रमण के लक्षणों से पीड़ित हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होती रहेगी। अधिक से अधिक एक सप्ताह और ठंड पड़ेगी। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद तापमान में बढ़ोतरी लगातार जारी रहेगी। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि में भी तापमान में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि उत्तर बंगाल के जिलों में अभी भी तापमान पांच से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच है। लेकिन खबर है कि अगले सप्ताह से यहां भी तापमान में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। एजेंसी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved