• img-fluid

    MP में अचानक बदला मौसम, भीषण गर्मी के बीच कई जिलों में हुई झमाझम बारिश

  • May 09, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गर्मी के दौर में अचानक बारिश शुरू (rain starts) हो गई है, जिससे प्रदेश में फिलहाल दो तरह का मौसम दिख रहा है, कई जिलों में तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी से भीषण गर्मी का दौर (extreme heat wave) शुरू हो गया है, लेकिन बुधवार को दोपहर के बाद अचानक कई जिलों का मौसम बदला और आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का दौर (period of heavy rain) शुरू हो गया. राजधानी भोपाल समेत सतना, मैहर, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम समेत कई और जिलों में दोपहर के बाद अचानक तेज हवाएं चलने लगी और कई स्थानों पर तेज बारिश शुरू हो गई.

    मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों में कई और जिलों में भी तेज बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि दमोह, रायसेन, सागर, पन्ना, रीवा, सतना, नरसिंहपुर, छतरपुर, सिंगरौली और छिंदवाड़ा जिलों में आने वाले 24 घंटे में बारिश हो सकती है, जबकि कई जगहों पर तेज हवाएं भी चलने की संभाना है, इसके अलावा आंधी तूफान और ओलावृष्टि के भी आसार जताए गए हैं. वहीं अचानक शुरू हुई बारिश से लोगों को गर्मी से जरूर राहत मिली है.


    सतना जिले में भी दोपहर के बाद तेज बारिश शुरू हो गई. बेमौसम बारिश की वजह से अचानक पारा नीचे आ गया है. बता दें कि बुधवार और गुरुवार को हुई तेज बारिश से सतना का तापमान 34℃ पहुंच गया था. वहीं, मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम में ठंडक आने से आम जनमानस को गर्मी से राहत मिली है. मई के महीने में सतना का तापमान 40 डिग्री के पार चल रहा था लेकिन बेमौमस बारिश के कारण तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. सतना के अलावा मैहर जिले में भी कई स्थानों पर मंगलवार और बुधवार को तेज बारिश हुई है.

    मध्य प्रदेश में मंगलवार से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, मंगलवार की दोपहर तक भीषण गर्मी और तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही थी, लेकिन दोपहर के बाद अचानक बारिश का दौर शुरू हुआ है, जिस पर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव होने से बंगाल की खाड़ी से नमी आई है, जिससे हवा का रुख बदला है, जबकि एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है, इसी वजह से मौसम में बदलाव हुआ है और बारिश का दौर शुरू हुआ. उनका कहना है कि अगले चार दिनों तक प्रदेश का मौसम इसी तरह रहने की संभावना है, जहां कई बारिश तो कही हीट वेव चलेगी. जबकि बारिश वाली जगहों पर आंधी तूफान की स्थिति भी बनी रहेगी.

    एक तरफ मध्य प्रदेश में कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हुआ है, लेकिन ओवरऑल प्रदेश के तापमान लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. कई जिलों में तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच पहुंच गया है, जबकि कई जगहों पर 35 से 38 के बीच तापमान बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और भी बढ़ोत्तरी देखनी को मिल सकती है.

    Share:

    हरियाणा में सियासी भूचाल के बीच एक्टिव हुई कांग्रेस, फ्लोर टेस्ट के लिए राज्यपाल से मांगा समय

    Thu May 9 , 2024
    नई दिल्ली: हरियाणा में सियासी भूचाल (Political earthquake in Haryana) के बीच कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद (Aftab Ahmed) ने राज्यपाल बंडारू दत्तारेय (Governor Bandaru Dattareya) से मिलने का समय मांगा है. हरियाणा कांग्रेस नायब सिंह की सरकार को गिराने की कोशिश में दिख रही है. आफताब हरियाणा की बीजेपी सरकार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved