भोपाल। नए साल की शुरुआत के साथ प्रदेश भर में सर्दी ने तीखे तेवर अपना लिए हैं। साल के दूसरे दिन भी प्रदेश के अधिकतर इलाकों में सर्द उत्तरी हवाएं शूल की तरह चुभती रहीं। जनवरी में लगातार तीसरे दिन भी राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में सर्द हवाओं का सितम जारी है। सर्द हवाओं ने राजधानी को कंपकंपा दिया है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि कोई प्रभावी मौसम प्रणाली इस समय प्रदेश या आसपास मौजूद नहीं है। इसके चलते हिमालय से सर्द उत्तरी हवाएं बिना अवरोध के प्रदेश में आ रही हैं। इन हवाओं के असर से अगले तीन से चार दिनों तक सर्दी के तेवर ऐसे ही तीखे बने रहेंगे और अधिकतर इलाकों में तापमान इसी स्तर के आसपास रहेगा। लगातार तापमान बदलाव के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
शीत लहर के लिए पीत चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन जिलों में यलो अलर्ट या पीत चेतावनी जारी की है। जहां पर शीत लहर चलने की संभावनाएं हैं, इसमें भिंड, दतिया और ग्वालियर शामिल है।
कोहरे को लेकर नारंगी चेतावनी जारी
प्रदेश में कोहरे को लेकर भी ओरेंज अलर्ट या नारंगी चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। इसके तहत रीवा, सागर, चंबल और ग्वालियर संभाग में कोहरा पड़ सकता है। इसके अतिरिक्त नीमच, मंदसौर, उज्जैन, बैतूल, भोपाल, रायसेन, सिहोर, विदिशा और डिंडौरी जिलों के लिए भी ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved