img-fluid

MP में बदला मौसम, कई जिलों में बारिश से गिरा तापमान, जल्द होगी मानसून की एंट्री

June 04, 2024

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मौसम में बदलाव (Weather change) दर्ज किया जा रहा है. कई जिलों में तेज हवाओं के साथ वर्षा (Rain with strong winds) भी दर्ज की गई है. प्रदेश में तापमान धीरे धीरे घट (Temperature gradually decreases) रहा है. सोमवार को सीधी, सिंगरौली, बैतूल, अनूपपुर, सतना, रीवा, छिंदवाड़ा, शहडोल में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अरुण शर्मा ने बताया कि प्रदेश में मानसून भी जल्द ही आने वाला है. दक्षिण पश्चिम मानसून धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है. प्रदेश में जल्द ही मानसून के बदल छाएंगे. मौसम वैज्ञानिक डॉ. अरुण ने बताया कि मंगलवार से प्रदेश में हीट वेव नहीं चलेगी।


प्रदेश में निवाड़ी सबसे गर्म
सोमवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान निवाड़ी में दर्ज किया गया. जहां का तापमान 45.1 डिग्री रहा. इसके साथ ही छतरपुर, ग्वालियर, टीकमगढ़, शिवपुरी का तापमान भी 43 से 45 डिग्री के बीच रहा. वहीं उमरिया में गर्म हवाएं चली।

इन जिलों में बारिश
मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि पूर्वी शिवपुरी, इंदौर, धार, मांडू, बड़वानी, बावनगजा, खरगोन, महेश्वर, खंडवा, ओंकारेश्वर, सीहोर और देवास, में मध्यम धूल के साथ तूफान, बिजली और ओलावृष्टि होने की संभावनाएं हैं. हवा भी 65 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी. बैतूल, भोपाल, बैरागढ़, रायसेन, हरदा, सिवनी, मंडला, कान्हा, बालाघाट, अनुपपुर, अमरकंटक, उज्जैन, शाजापुर, भीमबेटका, सांची और विदिशा में भी बिजली के साथ हल्की आंधी चलेगी. हवा 40 किमी प्रति घंटे की गति से शाम के समय अलीराजपुर, सागर, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, टीकमगढ़, दमोह, सतना, मैहर, पन्ना, शहडोल, उमरिया, उत्तरी कटनी, सिंगरौली, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, पेंच, डिंडोरी जिले में चलेगी।

मध्य प्रदेश का तापमान
प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. आने वाले एक दो दिन में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावनाएं हैं. जिसके बाद मौसम में फिर से गर्मी दर्ज की जा सकती है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार मध्य जून से प्रदेश में मानसून की शुरुआत हो सकती है. सोमवार को मध्य प्रदेश के जिलों में तापमान कुछ इस प्रकार दर्ज किया गया।

– भोपाल: 42.5 डिग्री
– इंदौर: 39.3 डिग्री
– खरगोन: 40.2 डिग्री
– पचमढ़ी: 35.6 डिग्री
– खंडवा: 41.5 डिग्री
– नर्मदापुरम: 41.1 डिग्री
– बैतूल: 40.5 डिग्री
– धार: 38.6 डिग्री
– गुना: 43.2 डिग्री
– रायसेन: 38.6 डिग्री
– ग्वालियर: 43.5 डिग्री
– रतलाम: 42.2 डिग्री
– शिवपुरी: 44.0 डिग्री
– उज्जैन: 41.5 डिग्री
– छिंदवाड़ा: 39.8 डिग्री
– दमोह: 43.6 डिग्री
– जबलपुर: 42.1 डिग्री
– खाजुराहो: 45.0 डिग्री
– मंडला: 40.2 डिग्री
– नरसिंहपुर: 42.0 डिग्री
– सतना: 42.7 डिग्री
– नौगांव: 44.0 डिग्री
– रीवा: 43.4 डिग्री
– सागर: 43.6 डिग्री
– उमरिया: 42.8 डिग्री
– टीकमगढ़: 44.0 डिग्री
– मलंजखंड: 38.5 डिग्री
– सेओनी: 38.6 डिग्री
– सीधी: 42.0 डिग्री
– निवाड़ी: 45.1 डिग्री
– छतरपुर: 45 डिग्री

Share:

ब्रह्मोस के एयरोस्पेस इंजीनियर को आजीवन कारावास, पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप

Tue Jun 4 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड (BrahMos Aerospace Private Limited) के पूर्व इंजीनियर निशांत अग्रवाल (Engineer Nishant Aggarwal) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। नागपुर जिला न्यायालय (Nagpur District Court) ने सोमवार को यह फैसला सुनाया। अग्रवाल को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से जासूसी गतिविधियों के लिए आधिकारिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved