रतलाम: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के डेढ़ दर्जन जिलों में मौसम विभाग (weather department) ने हल्की बारिश का अलर्ट किया है. इसके अलावा कई स्थानों पर शीत लहर का प्रभाव (cold wave effect) बढ़ाने की संभावना भी जताई जा रही है मौसम में हुए परिवर्तन को लेकर किसान खुश है. किसानों का मानना है कि बारिश से रबी की फसल पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा.
मध्य प्रदेश में रविवार को कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई, जिसके कारण मौसम में और ठंडा घुल गई. उज्जैन संभाग के रतलाम, मंदसौर जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई. मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि एमपी के डेढ़ दर्जन जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. उन्होंने बताया कि बारिश के साथ-साथ मौसम में और भी ठंडा के बढ़ेगी. मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में तापमान नीचे गिर सकता है. किसान कमल सिंह के रबी की फसल में हल्की बारिश का अच्छा प्रभाव पड़ेगा. वर्तमान में किसानों ने मध्य प्रदेश में काफी मात्रा में चना और गेहूं बोया है. अभी गेहूं और चने को पानी की आवश्यकता है. आसमान से गिरने वाली बारिश किसानों के लिए लाभप्रद रहेगी.
मध्य प्रदेश के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक एमपी में 18 से ज्यादा जिले से हैं जहां पर बारिश की संभावना है. इनमें सतना, रीवा, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, विदिशा, राजगढ़, उज्जैन, शाजापुर, रतलाम, धार, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, आगर मालवा, शिवपुरी आदि जिले शामिल है. इसके अलावा भी कुछ जिलों में आने वाले दिनों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved