img-fluid

दिल्ली एनसीआर में फिर बदला मौसम, कई स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश

May 21, 2021

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार से शुरू हुआ बारिश (Rain) और तेज हवाओं (Strong winds) का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी है। रुक-रुककर बारिश होने के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। हवा में ठंडक भी है।

सुबह एकबार फिर कई इलाकों में गरज के साथ मूसलाधार बरसात की शुरुआत हुई। बुधवार देर शाम तक राष्ट्रीय राजधानी में ताऊ ते तूफान का असर लगभग खत्म हो गया था और हवाओं ने उत्तर की तरफ रुख कर लिया था। लेकिन शुक्रवार सुबह एकबार फिर तूफान का असर दिखने लगा।


स्काइमेट से मिले आंकड़ों के अनुसार पहले ही दिल्ली-एनसीआर मे 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और राजधानी के साछ ही आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश का अनुमान जाहिर किया गया था। जिसके चलते पालम में भी 5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसी तरह आज भी दिल्ली (Delhi) और इसके आसपास के सटे क्षेत्रों जैसे नोएडा (Noida), गुरुग्राम (Gurugram), गाजियाबाद (Ghaziabad) और फरीदाबाद (Faridabad) में बारिश की संभावना है। हालांकि यह बारिश लंबे समय तक जारी नहीं रहेगी और उम्मीद करते हैं कि अगले 24 घंटों के बाद मौसम जल्द ही शुष्क हो जाएगा। मौसम साफ होने के बाद उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाएँ चलनी शुरू होंगी जिससे न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि चक्रवात ताऊ ते का असर दिल्ली में बुधवार रात तक पूरी तरह पहुंच गया था। जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में व्यापक बारिश देखने को मिली थी।मई महीने में इतनी ज्यादा बारिश सालों पहले हुई थी। लगातार हो रही बरसात के चलते दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 16 डिग्री कम रहा जो पिछले 70 वर्षों में सबसे कम है। आपको बता दें कि अभी दिल्ली का तापमान और गिरेगा क्योंकि शुक्रवार को भी ताउते का असर दिख रहा है। आज भी सुबह से बारिश हो रही है जिसके चलते कई जगहों पर जलभराव हो गया है।

Share:

23 मई तक ठप रहेगी SBI की Digital Banking Service

Fri May 21 , 2021
नई दिल्ली । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने देशभर में अपने करोड़ों कस्टमर्स के लिए गुरुवार को नया नोटिफिकेशन (New Notification) जारी किया है. इसमें डिजिटल बैंकिंग सेवाएं (Digital Banking Service) प्रभावित रहने की बात कही गई है. ऐसे में किसी भी असुविधा से बचने के लिए बैंक ने सभी खाताधारकों से बिना देरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved