img-fluid

Weather : MP समेत देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना, इन राज्यों में छाएगा कोहरा

  • December 28, 2024

    नई दिल्ली। नए पश्चिमी विक्षोभ (New Western Disturbances) की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया है। मध्य भारत (Central India) सहित उत्तर-पश्चिम भारत (North-West India) में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश के बीच ओले भी गिरने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। इसके बाद अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग ने 29 से 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर (Cold wave) का भी अनुमान जताया है।


    आईएमडी ने कहा कि 30 दिसंबर तक राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में देर रात और सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाया रहने के आसार हैं।

    हिमाचल में बर्फबारी से 70 सड़कें बंद
    कुल्लू और लाहौल घाटी में मौसम फिर से बदल गया। शुक्रवार सुबह से ही रोहतांग, कुंजम दर्रा सहित ऊंची चोटियों में हिमपात का दौर शुरू हो गया। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर सैलानियों को रोहतांग टनल और जलोड़ी दर्रा की तरफ न जाने की हिदायत दी है। बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते दो नेशनल हाईवे समेत 70 सड़कें अभी भी अवरुद्ध हैं।

    राजस्थान में कड़ाके की सर्दी
    राजस्थान के अधिकतर इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार को कई जगह मध्यम बारिश हुई। अनेक इलाकों में शुक्रवार को भी घना कोहरा छाया रहा। कई दिनों से अनेक इलाके कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। बीते चौबीस घंटे में निम्नतम न्यूनतम तापमान चुरू में 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी
    जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में शुक्रवार को फिर हिमपात हुआ। वहीं, घाटी में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर, गांदरबल, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों के मैदानी इलाकों में मौसम का पहला हिमपात हुआ। ताजा हिमपात के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग और मुगल रोड बंद कर दिया गया है। इस बीच कश्मीर में गंभीर शीतलहर जैसी स्थिति बनी रही तथा न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे बना रहा।

    Share:

    टीना की सलाह, सुंदरता के लिए ‘लड़कियों को वजन कंट्रोल में रखना चाहिए

    Sat Dec 28 , 2024
    मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता गोविंदा की बेटी टीना आहूजा (Tina Ahuja) लाइमलाइट में बनी हुई हैं। दरअसल, उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने पिता गोविंदा (Govinda) के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब वह छोटी थीं तब गोविंदा अपने काम में इतना बिजी रहते थे कि उन्हें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved