• img-fluid

    टाइट फिटिंग कपड़े पहनना महिला सांसद पर पड़ा भारी, ​स्पीकर ने संसद से बाहर निकाला

  • June 03, 2021

    तंजानिया। कपड़ों की वजह से एक महिला सांसद को नेशनल एसेंबली से बाहर कर दिया गया। ये घटना तंजानिया की संसद की है। जहां 31 साल की महिला सांसद कॉन्डेस्टर मिशेल (Condester Michael Sichlwe) को इसलिए निकाल दिया क्योंकि, उन्होंने टाइट फिटिंग ट्राउजर्स पहने थे। उनसे ये तक कहा गया कि उनका पहनावा नॉन पार्लियामेंट्री है।

    मंगलवार को स्पीकर जॉब डुगाई (Job Ndugai) ने उनके कपड़ों को लेकर आपत्ति जताई और कहा, ‘जाइए ठीक से कपड़े पहनकर आइए और उसके बाद संसद में आएं।’ स्पीकर डुगाई से पहले एक पुरुष सांसद हुसैन अमर ने भी ऐसी ही बात कही थी। उन्होंने कहा था, ‘ हमारी कुछ बहनें अजीबोगरीब कपड़े पहन रही हैं। ये समाज को क्या दिखाना चाहती हैं?’

    हुसैन अमर का तर्क था कि संसद में समाज की सोच और उसकी झलक दिखती है। उन्होंने संसद के नियमों को हवाला देते हुए ये भी बताया कि क्यों महिलाओं को संसद में टाइट जीन्स पहनकर नहीं आना चाहिए। वहीं स्पीकर जॉब डुगाई (Job Ndugai) ने कहा कि ये पहली बार नहीं है, जब उन्हें महिला सांसदों के कपड़ों को लेकर इस तरह की शिकायत मिली है। इसे लेकर उन्होंने चैंबर के आदेशवाहकों को ये भी निर्देश दिए हैं कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को अंदर न आने दें, जिसने सही तरीके से कपड़े न पहने हों।

    दूसरी तरफ जिस तरह कॉन्डेस्टर के कपड़ों को अजीबोगरीब बताकर उन्हें संसद से बाहर कर दिया गया, इसे ​लेकर दूसरी महिला सांसदों में नाराजगी है और वो इसके खिलाफ प्रदर्शन भी कर रही हैं। महिला सांसदों ने कॉन्डेस्टर को इस तरह नेशनल एसेंबली से बाहर निकाले जाने पर कहा कि इसके लिए माफी मांगी जानी चाहिए।

    Share:

    दो साल से अटकी है शिक्षकों की भर्ती भी Unlocked

    Thu Jun 3 , 2021
    कोरोना संक्रमण काबू में आने पर अब दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 7 से होगी शुरु भोपाल। दो साल से नौकरी (Job) का इंतजार कर रहे 30 हजार चयनित अभ्यर्थियों (Candidates) के लिए अच्छी खबर है। चयन परीक्षा (Exam) में पास का परिणाम (Result) साथ लिए चक्कर लगा रहे इन अभ्यर्थियों (Candidates) का इंतजार खत्म हो गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved