img-fluid

दुनिया के इन देशों में हिजाब पहनने पर है सख्त मनाही, नियम तोड़ने पर लगता है जुर्माना

February 09, 2022


नई दिल्ली: देश में हिजाब पहनने को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसको लेकर जहां एक तरफ सियासत गर्म है, वहीं, कई राज्यों में हिजाब को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. वहीं, क्या आपको पता है, दुनिया के अन्य देशों में हिजाब को लेकर क्या नियम हैं.

नीदरलैंड में भी रोक : नीदरलैंड में भी स्कूल, अस्पताल, सार्वजनिक परिवहन और सरकारी भवनों में हिजाब या चेहरा ढकने पर रोक है. इसके बावजूद कोई पकड़ा जाता है, तो जुर्माना देना पड़ सकता है.

फ्रांस सरकार ने भी लगाया प्रतिबंध : यूरोप में फ्रांस ने सबसे पहले 2004 में स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध लगया था. इसके बाद फ्रांस सरकार ने 2011 में सार्वजनिक स्थानों पर भी चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगा दिया. फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति ने कहा था कि हिजाब पहनने वालों का यहां स्वागत नहीं है.


डेनमार्क में लगता है जुर्माना : डेनमार्क में हिजाब पहनना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. यहां पर हिजाब पहनने या फिर चेहरा ढकने को लेकर शख्त कानून है. पकड़े जाने पर 12 हजार से लेकर 85 हजार रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है.

बुल्गेरिया में हिजाब है गैरकानूनी : बुल्गेरिया सरकार ने आतंकवादी गतिविधियों को देखकर निर्णय लिया था कि देश में हिजाब पहनना या चेहरा ढकना गैरकानूनी है. बुल्गेरिया में चेहरा ढकने को लेकर सरकार ने सख्त कानून लागू किये हैं.

बेल्जियम में है प्रतिबंध : बेल्जिम में हिजाब पहनने को लेकर कई सारे प्रतिबंध हैं. यहां स्कूल, अस्पताल, सार्वजनिक परिवहन और सरकारी भवनों में हिजाब या चेहरा ढकने पर रोक लगी हुई है.

Share:

हिजाब गर्ल 'मुस्कान' बोली: हिंदू दोस्तों ने मेरा समर्थन किया है, मैं उन सबके बीच सुरक्षित महसूस करती हूं

Wed Feb 9 , 2022
कर्नाटक। कर्नाटक के हिजाब विवाद के बीच वायरल फोटो के बाद चर्चा में आई मुस्कान का एक और बयान सामने आया है। उसके बयान ने हिंदुस्तान की असली तस्वीर को सामने लाकर रख दिया है। दरअसल, मुस्कान तब चर्चा में आई जब कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच चल रहे प्रदर्शन में उनका वीडियो सोशल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved