टोरेंटो । दुनिया भर में बढ़ती महामारी कोरोना के कारण अब तक करोड़ों की संख्या में लोग इसका शिकार हो चुके हैं। कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए सभी से मास्क पहनने की अपील की जाती है। हाल ही में एक नए शोध में इस बात की पुष्टि हुई है कि मास्क पहनने से कोरोना संक्रमण के प्रसार में 25 फीसदी तक कमी आती है।
शोध में कहा गया है कि मास्क पहनना कोरोना के प्रसार को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। दरअसल, कनाडा में साइमन फ्रेजर यूनिवर्सिटी (एसएफयू) के अध्ययन से पता चला है कि कोरोना के नए मामलों में मास्क 25 प्रतिशत या सप्ताह में बड़ी संख्या में केस में कमी के साथ जुड़ा हुआ है।
शोध में यह भी पाया गया कि व्यवसायों और सभाओं (खुदरा, रेस्तरां और बार सहित) में सुरक्षा उपायों को अपनाने से इसका खतरा 40 प्रतिशत तक भी कम हो सकता है। इसलिए मास्क पहने और कोरोना के कहर से सुरक्षित रहें ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved