• img-fluid

    पाकिस्‍तान से हथियार…,सलमान खान को सिद्धू मूसेवाला जैसी मौत देने की योजना, चार्जशीट में खुलासा

  • July 02, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। लॉरेंस बिश्नोई गैंग(lawrence bishnoi gang) पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला(Singer Sidhu Moosewala) की तरह ही फिल्म अभिनेता सलमान खान(actor salman khan) को मारने का प्लान(plan to kill) बना रही थी। हाल ही में पनवेल पुलिस की तरफ से दाखिल आरोपपत्र में ऐसे संकेत मिले हैं। पुलिस ने खुफिया जानकारी, संदिग्धों के मोबाइल फोन, टॉवर लोकेशन जैसे इनपुट्स के विश्लेषण के जरिए यह जानकारी जुटाई है।

    रिपोर्ट के अनुसार, पनवेल पुलिस की तरफ से दाखिल चार्जशीट में कहा गया है कि लॉरेंस गैंग एके-47 समेत पाकिस्तान से कई हथियारों से सलमान को मारने का प्लान बना रही थी। चार्जशीट के अनुसार, कथित तौर पर यह हमला फिल्म की शूटिंग या पनवेल फार्महाउस से निकलने के दौरान किए जाने की योजना बनाई गई थी, जैसे सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी।

    खास बात है कि पुलिस की तरफ से बीते सप्ताह दाखिल चार्जशीट में हमले की योजना और बचकर भागने के रास्ते शामिल हैं। 350 पन्नों के इस आरोपपत्र में लॉरेंस गैंग के 5 लोगों का नाम है। इनमें अजय कश्यप (28), गौतम विनोद भाटिया (29), वास्पी महमूद खान उर्फ चाइना (36), रिजवान हसन उर्फ जावेद खान (25) और दीपक हवासिंह उर्फ जॉन वाल्मीकी (30) का नाम शामिल है।

    हमले के लिए गैंग को 25 लाख रुपये की सुपारी

    अप्रैल में पनवेल पुलिस इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे को खुफिया जानकारी मिली थी कि लॉरेंस गैंग सलमान पर हमले की योजना बना रही है। बाद में हुई जांच में पता चला कि लॉरेंस ने सलमान पर हमले के लिए गैंग को 25 लाख रुपये की सुपारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, गैंग 15-16 लोगों वाले एक WhatsApp Group का इस्तेमाल करते थे, जिसमें गोल्डी बराड़ और अनमोल बिश्नोई भी शामिल था।

    पाकिस्तान से हथियार

    पुलिस ने पाकिस्तान के सुखा शूटर और डोगर की पहचान कर ली है, जो AK-47, M16 या M5 सप्लाई करने वाले थे। कश्यप ने इलाके को समझने के लिए सलमान के फार्महाउस के पास घर किराए पर लिया था। जबकि, कुछ पहले ही सलमान के फार्महाउस, गोरेगांव में फिल्म सिटी और बांद्रा में घर की रेकी कर चुके थे। मूसेवाला की 29 मई 2022 को हत्या हो गई थी।

    Share:

    प्रभास की Kalki 2898 AD ने कमाई के मामले में तोड़ा USA में पठान का रिकार्ड

    Tue Jul 2 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका और कमल हासन (Amitabh Bachchan, Prabhas, Deepika and Kamal Haasan) की फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म ने तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। दर्शकों ने भी अपनी तरफ से इंडियन माइथोलॉजी से जुड़ी साइंस-फिक्शन कहानी लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved