भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) को लेकर भाजपा (BJP) एक अलग तरह का सर्वे करा रही है, जिसमें 4 राज्यों के विधायक प्रदेश की सभी 230 सीटों पर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जिसे एक सप्ताह के अंदर हाईकमान को सौंपा जाएगा। इस बीच सर्वे समीक्षा के दौरान भिंड (Bhind) जिले के चंबल में भाजपा के दो गुटों में हिंसक झड़प होने के बाद यहां रिपोर्ट बनाने पहुंचे बिहार के विधायक दुम दबाकर भाग निकले।
यहां बिहार के विधायक नारायण प्रसाद व एक अन्य विधायक सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे थे, तभी यहां विधायक संजीवसिंह कुशवाह और पूर्व विधायक अजय सिन्हा के समर्थक सर्किट हाउस में घुस गए और दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच बिहारी विधायकों की मौजूदगी में जमकर झड़प हो गई और हथियार चलने लगे। हंगामा बढ़ता देख क्षेत्र की समीक्षा कर रहे बिहार के विधायक नारायण प्रसाद वहां से निकल गए
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved