• img-fluid

    सीमा पार से आतंकियों तक भेजे जा रहे हथियार, इंटरसेप्ट से हुआ प्लान का खुलासा

  • September 29, 2021

    नई दिल्ली: पिछले 10 दिनो में भारतीय सुरक्षा एजेंसी (Indian Security Agency) ने कई ऐसे इंटरसेप्ट पकड़े हैं, जिससे पाकिस्तान के आतंकियों के प्लान का खुलासा हुआ है और पता चला है कि ये आतंकी कश्मीर में बड़े हमले की साजिश करने में लगे हैं. उरी में पकड़े गए आतंकी ऐसे ही हमलों का प्लान बना रहे थे.

    गोला बारूद भेजने की साजिश
    तालिबान (Taliban) के अफगानिस्तान (Afghanistan) की वापसी के बाद से ही पाकिस्तान की एजेंसी कश्मीर प्लान में लग गई है और इसके लिए भारी संख्या में संख्या में गोला बारूद को कश्मीर में भेजे जाने की साजिश रची जा रही है.


    लोकल आतंकियों के पास हथियार की कमी
    जानकारी के मुताबिक पिछले एक साल में लोकल आतंकियों के पास हथियारों की कमी के चलते वो कोई बड़े आतंकी घटना को अंजाम नहीं दे पाए थे. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक आईएसआई (ISI) कश्मीर में मौजूद OGW के जरिए आतंकियो तक हथियारों की खेप पहुंचाने की कोशिश में है.

    भारी मात्रा में हथियार बरामद
    पिछले दिनों उरी सेक्टर से घुसपैठ की कोशिशों में मारे गए आतंकियो के पास से भारी मात्रा में पिस्टल और 70 कि संख्या में ग्रेनेड बरामद हुए थे, जो कश्मीर में एक बड़ी हिंसा फैलाने के मकसद से एलओसी (LoC) के पार से कश्मीर में आतंकियों तक पहुंचाए जा रहे थे, जिसे सेना ने समय रहते नाकाम कर दिया था. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक हर OGW को कम से कम 20 ग्रेनेड, 2 AK-47 और 4-5 पिस्टल देने की प्लानिंग बनाई गई है ताकि कश्मीर में आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा सके.

    Share:

    मां चलाती थीं पेट्रोल पंप, 22 की उम्र में Swati Meena बनी IAS; दबंग छवि से माफिया भी खाते हैं खौफ

    Wed Sep 29 , 2021
    नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा (UPSC Exam) पास करना कई छात्रों का सपना होता है, लेकिन कुछ लोगों के इसमें सफलता मिलती है. सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले लाखों में से करीब 0.2 प्रतिशत कैंडिडेट्स का ही चयन हो पाता है. आज हम आपको आईएएस अफसर स्वाति मीणा (IAS Officer […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved