महिदपुर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति के द्वारा शस्त्र पूजन का कार्यक्रम डिपो माताजी मंदिर में किया गया। नन्हीं-नन्हीं बालिकाओं एवं कन्याओं के द्वारा शस्त्र की पूजा की गई और कन्या पूजन के पश्चात मातृशक्ति की बहनों द्वारा शस्त्र की एवं शास्त्र की महत्वता पर प्रकाश डाला गया।
दुर्गा चालीसा का पाठ एवं हाथ में तलवार लेकर बालिकाओं ने गरबा प्रस्तुत किया। तत्पश्चात मातृशक्ति की बहनों द्वारा उद्बोधन भी दिया गया। मातृ शक्ति द्वारा उद्बोधन में बालिकाओं को प्रेरणा दी कि यदि आवश्यकता पड़े तो शस्त्र उठाकर अपनी रक्षा स्वयं करनी चाहिए। शस्त्र पूजन के आयोजन में दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति जिला संयोजिका रजनी गुलाटी, सरोज पोरवाल, पुष्पा सोलंकी, राधिका पोरवाल एवं मातृ शक्ति की अन्य बहने उपस्थित रही। यह जानकारी प्रखंड संयोजिका रेखा व्यास द्वारा दी गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved