नई दिल्ली: दुनिया के टॉप अमीरों की दौलत में गिरावट दर्ज की गई है. इसमें टेस्ला के एलन मस्क से लेकर भारत के मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी शामिल हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनियर इंडेक्स के ताजा आंकडों के मुताबिक दुनिया के टॉप 20 रईसों में 15 अमीरों की दौलत में गिरावट दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा नुकसान टेस्ला के मुखिया एलन मस्क को उठाना पड़ा है. टेस्ता के शेयरों में गिरावट की वजह से एलन मस्क की नेटवर्थ में 6.41 अरब डॉलर ( करीब 54,206 करोड़ रुपए) की कमी आई है.
इधर भारत के दो सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी गिरावट दर्ज की गई है. देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट की वजह से मुकेश अंबानी को भी नुकसान उठाना पड़ा है. सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.98 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ. इस वजह से मुकेश अंबानी की नेटवर्थ घटकर 91 अरब डॉलर रह गई है. नेटवर्थ में इस गिरावट के बाद मुकेश अंबानी अमीरों की टॉप 10 लिस्ट से बाहर हो चुके हैं.
ब्लूमबर्ग बिलिनियर इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी 66.8 करोड़ डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट के बाद गौतम अडानी टॉप अमीरों की लिस्ट में 19वें नंबर पर चले गए हैं. सोमवार को नेटवर्थ में 66.8 करोड़ डॉलर की गिरावट के बाद गौतम अडानी की नेटवर्थ 65.2 अरब डॉलर रह गई है. वहीं इस साल में अबतक गौतम अडानी की कुल 55.3 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है.
ब्लूमबर्ग बिलिनियर इंडेक्स की ताजा लिस्टिंग के मुताबिक नेटवर्थ में भारी भरकम गिरावट के बाद भी एलन मस्क टॉप पर बने हुए हैं. वहीं दूसरे नबंर पर बर्नाड अरनॉल्ड 172 बिलियन डॉलर के साथ बने हुए हैं. तीसरे नंबर पर अमेजन के मुखिया जेफ बेजोस 164 बिलियन डॉलर और बिल गेट्स 128 बिलियन डॉलर के साथ चौथे नबंर पर काबिज हैं. पांचवे नबंर पर 128 बिलियन डॉलर के साथ लैरी इलिशन बने हुए हैं. इस लिस्ट के मुताबिक टॉप 5 तो क्या टॉप 10 में भी कोई भारतीय शामिल नहीं है. इससे पहले मुकेश अंबानी टॉप 10 में शामिल थे. सोमवार को आई गिरावट के बाद मुकेश अंबानी टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved