img-fluid

Stock Market में आज कमजोर ओपनिंग, सेंसेक्स 400 अंक टूटकर 57500 के नीचे गया

February 18, 2022


मुंबई । शेयर बाजार (Share Market) में आज कमजोरी देखी जा रही है और बाजार सहमा हुआ है. यूक्रेन-रूस (Ukraine-Russia) के बीच तनाव से कल अमेरिकी बाजार (US market) काफी टूटे हैं और इसका असर घरेलू बाजार पर भी देखा जा रहा है. आईटी शेयरों में जोरदार गिरावट है. बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (sensex) 403 अंक यानी 0.70 फीसदी गिरकर 57,488 के लेवल पर खुला है. एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 68 अंक फिसलकर 17236 के स्तर पर खुल पाया है और बाजार नीचे जा रहा है.

आज बाजार खुलने से पहले प्री-ओपन में ही बाजार में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स में पूरे 400 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है और ये 403 अंक यानी 0.70 फीसदी गिरकर 57,488 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में 68.60 अंकों की गिरावट के बाद 17236 पर ट्रेड चल रहा है.



बतादें कि कल सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की थी, लेकिन दिनभर के कारोबार के बाद अंत में तेजी कायम नहीं रख सका था। बीएसई का सेंसेक्स जहां 105 अंक की गिरावट लेते हुए 57,892 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक 18 अंक टूटकर 17,305 के पार पहुंचकर बंद हुआ था। गुरुवार को सेंसेक्स 223 अंक उछलकर 58,220 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 85 अंक की बढ़त के साथ 17,407 के स्तर पर खुला था। बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर हरे निशान पर खुले थे।

इससे पहले और एक दिन पहले की बात करें तो शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था लेकिन इस तेजी को कायम नहीं रख सका। बुधवार को बाजार के दोनों सूचकांक कारोबार के अंत में लाल निशान पर बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 145 अंक की गिरावट के साथ 57,997 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 30 अंक टूटकर 17,322 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

Share:

भारत फिलहाल नहीं निकालने जा रहा यूक्रेन से अपने नागरिक

Fri Feb 18 , 2022
नयी दिल्ली । यूक्रेन और रूस (Ukraine and Russia) के बीच जारी संघर्ष के बीच भारत सरकार (Government of India) की फिलहाल यूक्रेन से अपने नागरिकों (Citizens) को निकालने की योजना नहीं है और न ही भारतीयों (Indians ) को वापस लाने के लिए यहां से किसी विशेष उड़ान की अभी व्यवस्था की गई है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved