img-fluid

इंदौर में मठ-मंदिरों पर कब्जे के विरोध में युवाओं को करेंगे एकजुट

November 28, 2024

  • शहर में एक बड़ा सम्मेलन करेगा गोस्वामी समाज
  • गांव-गांव जाकर संपर्क कर रहे युवाओं से

इंदौर (Indore)। मठ-मंदिरों पर होने वाले कब्जे और पुजारियों की जमीनों पर असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण को लेकर अब फिर से अभियान की रूपरेखा बनाई जा रही है। इसके लिए गांव-गांव जाकर गोस्वामी समाज के युवाओं से चर्चा भी की जा रही है। समाज द्वारा जल्द ही एक बड़ा युवा सम्मेलन भी रखा गया है, जिसमें इन मुद्दों को शामिल किया जाएगा।

अखिल भारतीय दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा इस अभियान को चाय पर चर्चा नाम दिया गया है। इसमें समाज की एकजुटता संबंधी अन्य मुद्दों को शामिल किया गया है। समाज की युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष कमलपुरी गोस्वामी ने बताया कि अभियान के दौरान सबको साथ में लेकर समाज को संगठित करने, समाज की कुरीतियों को दूर करेंगे, समाज में फैले हुए गलत विचारों को दूर करेंगे, समाज को शिक्षा और दीक्षा के लिए यथासंभव प्रयास करेंगे व मुख्य समस्याएं जैसे समाधि स्थल पर अन्य लोगों का कब्जा होना, मठ-मंदिरो पर ठीक से व्यवस्थाएं नहीं होना और वहां से अतिक्रमण हटवाना जैसी समस्याओं को लेकर युवा शाखा द्वारा प्रयास किया जा रहा है।


इसी को लेकर इंदौर युवा शाखा के प्रभारी राज भारती एवं जिलाध्यक्ष सचिन पुरी, अभिषेक भारती, नागेश पुरी, पंकज गिरि, माधव गिरि (कथावाचक), प्रवीण पुरी, महेंद्र पुरी, कुणाल पुरी ने मांगलिया क्षेत्र के ढाबली गांव, मांगलिया गांव, मंगल विहार कॉलोनी, गायत्री कॉलोनी, रघुवंशी कॉलोनी, मेल कलम गांव, तलावली चांदा, डकाच्या, लसूडिय़ा, पलासिया, मंडलावदा, रिंगनोटी, कदवाली, गांधीनगर में जाकर युवाओं से बात की। इन इलाकों में समाज के लोगों की संख्या ज्यादा है। जल्द ही युवाओं का एक बड़ा सम्मेलन कराने की भी समाज की योजना है, जिसमें प्रदेशभर के युवा शामिल होंगे।

Share:

The issue of 4% reservation for Muslims is gaining momentum in Karnataka, pressure on Congress government increases

Thu Nov 28 , 2024
Bengaluru. The issue of 4 percent reservation for Muslims in Karnataka seems to be gaining momentum again. It is reported that after the victory in the recent by-elections, pressure has started increasing on the Congress government to restore the Muslim quota. At present, nothing has been said officially by the state government about this. The […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved