गाजीपुर: विधायक के पिता को मिली अपहरण करने की धमकी, मामला सैदपुर विधानसभा के समाजवादी पार्टी के विधायक अंकित भारती के पिता ओमप्रकाश भारती का है. करीब 3 दिन पहले एक शादी समारोह में जाते समय उन्हें एक दबंग ने व्यक्ति ने फोन कर चार दिनों के अंदर अपहरण करने की धमकी दी है. साथ ही उसने यह भी कहा कि मैं एससी-एसटी एक्ट से नहीं डरता हूं. इसके बाद विधायक के पिता ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
गाजीपुर जनपद का सैदपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के अंकित भारती विधायक हैं. उनकी गैरमौजूदगी में प्रतिनिधि के रूप में उनके पिता ओमप्रकाश भारती सारा काम देखते है. 16 फरवरी को विधायक के पिता पूर्व विधान परिषद सदस्य विजय यादव के बेटे आशीष यादव की शादी में शामिल होने के लिए वाराणसी जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ही उनको रामपुर माझा थाने के तहत आने वाले खानकाह खुर्द के राजनाथ यादव ने फोन कर धमकी दी.
ओमप्रकाश भारती के मोबाइल पर फोन करते ही राजनाथ यादव ने गाली-गलौज शुरू कर दी और इसी दौरान उसने चार दिन के अंदर अपहरण करने की धमकी दी है. फोन पर राजनाथ यादव ने बोला कि चार दिन में उठा ले जाएंगे. मैं एससी एसटी एक्ट से डरने वाला नहीं हूं. घटना के बाद से ही सपा विधायक के पिता काफी डरे सहमे हुए हैं. पीड़िता पिता ने आरोपी के खिलाफ रामपुर माझा थाने में तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
ओमप्रकाश भारती ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि राजनाथ यादव और उनके बेटे माफियाओं को संरक्षण देते हैं. आरोपी कई आपराधिक मामले में शामिल रह चुके हैं. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धमकी देने और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved