img-fluid

स्कूल के बच्चों को ले जाकर दिखाएंगे क्या होता है कचरे का

February 07, 2025

इंदौर । इंदौर (Indore) नगर निगम (Municipal council) द्वारा अब एक नया अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान (Campaign) के तहत विभिन्न स्कूलों (school) के बच्चों (children) को ले जाकर दिखाया जाएगा कि उनके घर से निकलने वाले कचरे (garbage) का क्या किया जाता है?



नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में स्कूलों में स्वच्छता जागरूकता को प्रमुखता दी गई है। इसे देखते हुए अब इंदौर शहर के सभी स्कूलों में बच्चों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूकता लाने का कार्य शुरू किया जा रहा है। निगम द्वारा तैयार की गई योजना के अनुसार हर दिन अलग-अलग स्कूलों के बच्चों को स्वच्छता की जानकारी देने के लिए ले जाया जाएगा। इसके तहत इन बच्चों को सबसे पहले गारबेज ट्रांसफर स्टेशन पर ले जाया जाएगा। वहां ले जाकर इन बच्चों को बताया जाएगा कि आपके घर से निकला हुआ कचरा सबसे पहले इस स्थान पर आता है। इसके साथ ही इस स्थान पर कचरे के सेग्रीगेशन और उसे अलग-अलग इक_ा करने की प्रक्रिया की जानकारी बच्चों को दी जाएगी।

अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि इसके बाद बच्चों को देवगुराडिय़ा रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर ले जाया जाएगा। वहां ले जाकर इन बच्चों को बताया जाएगा कि किस तरह से सूखे कचरे से खाद बनाने का काम किया जाता है। बच्चों को बॉयो सीएनजी प्लांट का भी अवलोकन कराया जाएगा। इस प्लांट पर ले जाकर बच्चों को बताया जाएगा कि किस तरह घर से निकले हुए गीले कचरे से गैस बनाई जाती है और उस गैस से बस चलती है। बच्चों को ट्रेंचिंग ग्राउंड पर भ्रमण करने के साथ वहां पर इनका स्वल्पाहार भी होगा। इसके बाद बच्चों को वापस भेज दिया जाएगा। इस अभियान में अभी तो केवल उन स्कूलों के बच्चों को शामिल किया जा रहा है, जिन स्कूलों के पास खुद की बस है। इन स्कूलों की बस से एक बार में एक स्कूल से करीब 150 बच्चे बुलाए जाएंगे। यह बच्चे कक्षा 9 से 12 तक के होंगे। शहर के सभी 22 जोनल कार्यालय के अधिकारियों को कह दिया गया है कि हर जोनल कार्यालय के क्षेत्र से स्कूली बच्चों को स्वच्छता का ज्ञान अर्जित करने के इस दौरे में भेजने की व्यवस्था करें। निगम द्वारा की जाने वाली इस पहल से बच्चों को मालूम पड़ सकेगा कि उनके घर से निकलने वाला कचरा कितना उपयोगी होता है और उसका उपयोग किस तरह से किया जाता है। यह अभियान जल्द ही शुरू होने जा रहा है। सबसे पहले इस अभियान में चोइथराम स्कूल के बच्चे ले जाए जाएंगे।

Share:

OLA इलेक्ट्रिक ने ऑल-न्यू रोडस्टर X सीरीज़ की मोटरसाइकिल सेगमेंट में हलचल मचाई

Fri Feb 7 , 2025
नई दिल्‍ली। भारत की सबसे बड़ी प्योर-प्ले ईवी कंपनी, ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric)  ने आज अपनी रोडस्टर एक्स सीरीज़ के साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाईकल सेगमेंट (Electric Motorcycle Segment) में प्रवेश किया। ये मोटरसाईकल बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ राईडिंग का रोमांचक अनुभव प्रदान करती हैं। कंपनी के स्केलेबल मोटरसाईकल प्लेटफॉर्म पर बनाई गई रोडस्टर एक्स सीरीज़ में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved