इंदौर । इंदौर (Indore) नगर निगम (Municipal council) द्वारा अब एक नया अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान (Campaign) के तहत विभिन्न स्कूलों (school) के बच्चों (children) को ले जाकर दिखाया जाएगा कि उनके घर से निकलने वाले कचरे (garbage) का क्या किया जाता है?
अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि इसके बाद बच्चों को देवगुराडिय़ा रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर ले जाया जाएगा। वहां ले जाकर इन बच्चों को बताया जाएगा कि किस तरह से सूखे कचरे से खाद बनाने का काम किया जाता है। बच्चों को बॉयो सीएनजी प्लांट का भी अवलोकन कराया जाएगा। इस प्लांट पर ले जाकर बच्चों को बताया जाएगा कि किस तरह घर से निकले हुए गीले कचरे से गैस बनाई जाती है और उस गैस से बस चलती है। बच्चों को ट्रेंचिंग ग्राउंड पर भ्रमण करने के साथ वहां पर इनका स्वल्पाहार भी होगा। इसके बाद बच्चों को वापस भेज दिया जाएगा। इस अभियान में अभी तो केवल उन स्कूलों के बच्चों को शामिल किया जा रहा है, जिन स्कूलों के पास खुद की बस है। इन स्कूलों की बस से एक बार में एक स्कूल से करीब 150 बच्चे बुलाए जाएंगे। यह बच्चे कक्षा 9 से 12 तक के होंगे। शहर के सभी 22 जोनल कार्यालय के अधिकारियों को कह दिया गया है कि हर जोनल कार्यालय के क्षेत्र से स्कूली बच्चों को स्वच्छता का ज्ञान अर्जित करने के इस दौरे में भेजने की व्यवस्था करें। निगम द्वारा की जाने वाली इस पहल से बच्चों को मालूम पड़ सकेगा कि उनके घर से निकलने वाला कचरा कितना उपयोगी होता है और उसका उपयोग किस तरह से किया जाता है। यह अभियान जल्द ही शुरू होने जा रहा है। सबसे पहले इस अभियान में चोइथराम स्कूल के बच्चे ले जाए जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved