इंदौर, डॉ जितेन्द्र जाखेटिया।
महापौर (Mayor) पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) ने कहा है कि शहर में पानी (water) की समुचित व्यवस्था करने के लिए इंदौर नगर निगम द्वारा 1000 करोड़ (1000 crores) रुपए का लोन (loan) लिया जाएगा। इंदौर नगर निगम (Municipal council) के बजट में यह प्रावधान किया जा रहा है कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक चौराहा, एक पुल और एक बगीचे का विकास किया जाएगा। शहर को चंदन नगर क्षेत्र से पश्चिमी रिंग रोड की बड़ी सौगात इंदौर नगर निगम देगा। निगम द्वारा अपना एक ऐप लॉन्च किया जाएगा, जिसके माध्यम से निगम से संबंधित शिकायतें भी की जा सकेंगी और टैक्स भी जमा हो सकेगा।
भार्गव ने अग्निबाण द्वारा नगर सरकार के बजट के पहले समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बजट पर चर्चा का प्रकाशन किए जाने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि वैसे भी हम हर साल जब बजट तैयार करते हैं तो उसके पहले जनता से उनके सुझाव लेते हैं। हमारी कोशिश होती है कि अधिकतम सुझाव का बजट में समावेश कर सकें। नगर निगम के आगामी बजट की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर नगर निगम का बजट होगा। इस बजट में केंद्र सरकार, राज्य सरकार और इंदौर नगर निगम के रूप में तीन इंजन की सरकार होने का असर नजर आएगा। हम इस बजट के माध्यम से क्लीन इंदौर को ग्रीन इंदौर और डिजिटल इंदौर के रूप में बदलने का काम करेंगे। निगम को मजबूत करने के लिए इस बजट में 300 करोड़ रुपए की लागत से नगर निगम की नई बिल्डिंग बनाने का प्रावधान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमेशा नगर निगम द्वारा अपने बजट के माध्यम से हर विधानसभा क्षेत्र को सौगात देने की कोशिश की जाती है। इस कड़ी में इस बार हर विधानसभा क्षेत्र में एक चौराहा, एक पुल-पुलिया और एक गार्डन का आदर्श स्वरूप में विकास किया जाएगा। इसके लिए बजट में पर्याप्त प्रावधान किया जा रहा है। शहर के पश्चिमी क्षेत्र में पश्चिमी रिंग रोड की कमी पिछले कई सालों से महसूस की जा रही है। इस पश्चिमी रिंग रोड का निर्माण चंदन नगर से होना है। मास्टर प्लान में किए गए प्रावधान के अनुसार इंदौर नगर निगम द्वारा इस पश्चिमी रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए बजट में पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया है।
भार्गव ने कहा कि ग्रीन इंदौर के लिए रेवती की पहाड़ी की तरह पोलोग्राउंड की हाल ही में हमें मिली जमीन पर सघन पौधारोपण किया जाएगा। इसे हरियाली के पहाड़ के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां शहर का सबसे सुंदर गार्डन बनाया जाएगा। डिजिटल इंदौर के लिए नगर निगम द्वारा अपना पोर्टल लाने का काम किया ही जा रहा है, इसके साथ ही आने वाले 6 महीने के अंदर नगर निगम का ऐप भी आ जाएगा। इस ऐप के माध्यम से एक तरफ जहां नगर निगम को कोई भी नागरिक अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेगा, वहीं नागरिक टैक्स भी जमा कर सकेंगे। शहर में पानी की समस्या की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान नर्मदा पेयजल योजना के चौथे चरण से ही होगा। इस चौथे चरण का क्रियान्वयन करने के लिए इंदौर नगर निगम द्वारा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 1000 करोड़ रुपए का लोन लिया जाएगा। इसके लिए सारी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। यह लोन मंजूर होने की प्रक्रिया में अंतिम चरण में है। इसके साथ ही हम नर्मदा के चौथे चरण का काम शुरू कर देंगे। इस काम को पूरा होने में कम से कम 4 साल का समय लगेगा। इस कार्य के माध्यम से शहर की पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा।
नया टैक्स भी नहीं और टैक्स की दर में बदलाव भी नहीं
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि इस बजट में हम कोई नया टैक्स नहीं लगा रहे हैं। इसके साथ ही वर्तमान में चल रहे टैक्स की दरों में भी कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। जो बदलाव करना था वह सब कुछ हम पिछले साल कर चुके हैं। अब इस साल हमें ऐसा कोई कदम उठाने की कोई आवश्यकता महसूस नहीं हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved