• img-fluid

    कांग्रेस से गांधी भवन छीनेंगे…पहले भी दिया था नोटिस

  • December 04, 2024

    • बिल्डिंग में गंदगी होने और रखरखाव ठीक से नहीं होने के कारण खादीवाला ट्रस्ट एक बार फिर नोटिस देने पर कर रहा विचार

    इंदौर। गांधी भवन जब से खादीवाला ट्रस्ट ने कांग्रेस को उपयोग करने के लिए दिया है, उसके बाद यहां न तो सफाई की जाती है और न ही मेन्टेनेंस किया जाता है, जिससे भवन जर्जर होने लगा है। इसको लेकर खादीवाला ट्रस्ट ने लोकसभा चुनाव के पहले भी नोटिस दिया था, लेकिन उस समय आपसी समझाइश से मामला शांत हो गया, लेकिन अब एक बार फिर खादीवाला ट्रस्ट नोटिस देकर खाली करने की बात कह रहा है। अगर ऐसा होता है तो किराये के भवन में चल रही कांग्रेस पार्टी की गतिविधियों पर रोक लग सकती है।

    हालांकि इसके पहले भी खादीवाला ट्रस्ट कई बार कांग्रेस संगठन के कर्ताधर्ताओं को यहां का मेन्टेनेंस करने की चेतावनी भी दे चुका है, लेकिन हर बार कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच में आने के कारण बात टल जाती है। ट्रस्ट के राहुल खादीवाला ने बताया कि लोकसभा चुनाव के पहले भी हमने कांगे्रस अध्यक्ष को नोटिस दिया था, जिसमें उन्हें बिल्डिंग के जर्जर होने, वहां सफाई नहीं होने को लेकर खाली करने का कहा था। इस नोटिस के जवाब में उन्होंने एक ही परिवार का होने की बात कहकर टाल दिया था और फिर से सबकुछ वैसा ही चलने लगा, लेकिन जिस तरह से बिल्डिंग में गंदगी रहती है और सफाई तक नहीं की जाती, उससे ऐसा लगता है कि कांग्रेस नेताओं को बिल्डिंग की परवाह ही नहीं है।


    ट्रस्ट के संजय खादीवाला ने भी कहा कि हमारे ट्रस्ट द्वारा कांग्रेस से बिल्डिंग खाली करवाने पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही हम कांग्रेस के शहर अध्यक्ष से इस संबंध में बात करेंगे। हमने यह बिल्डिंग कांगे्रस की गतिविधियों को आयोजित करने के लिए दी थी, लेकिन अब कोई गतिविधि ही नहीं होती है तो फिर इतनी बड़ी बिल्डिंग का क्या काम? अब इस संबंध में जल्द ही नोटिस देने की तैयारी की जा रही है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड््ढा से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

    Share:

    इंदौर : आधा दर्जन चौराहों के लेफ्ट टर्न चौड़े करने का काम शुरू होगा

    Wed Dec 4 , 2024
    विजयनगर की रीडिजाइन होगी, भंवरकुआं के लेफ्ट टर्न में अभी भी बाधाएं इंदौर। नगर निगम (municipal corporation) शहरभर के आधा दर्जन चौराहों (half a dozen) के लेफ्ट टर्न (left turns) का काम इसी सप्ताह शुरू करने जा रहा है। इनमें रसोमा, विजयनगर, रेडिसन, खजराना, एमजी रोड और अन्य स्थान शामिल हैं। एमजी रोड थाने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved