मुंबई: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की गुत्थी अब तक अनसुलझी है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के दो दिन बीत गए, मगर अब भी कोई तीसरा शूटर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले मेन शूटर शिवकुमार गौतम अब भी फरार है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ-साफ चेता दिया है कि बाबा सिद्दीकी के कातिलों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा. सभी को फांसी पर लटकाया जाएगा. बाबा सिद्दीकी की हत्या शनिवार को मुंबई के बांद्रा ईस्ट में गोली मारकर की गई थी.
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर हर तरफ से एक्शन की मांग हो रही है. बाबा सिद्दीकी के आरोपियों के एनकाउंटर की भी मांग हो रही है. इन सबके बीच सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारी सरकार में आरोपी जब पुलिस पर गोली चलाता है तो कहते हैं पुलिस ने क्यों गोली चलाई. ये डबल ढोलकी वाले लोग हैं. बाबा सिद्दीकी पर हमला करने वाले एक को भी नहीं छोड़ेंगे, सभी को फांसी लगाएंगे. अभी जो कानून हाथ में लेगा, उसको बक्शा नहीं जायेगा.
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में शिवसेना नेता संजय राउत ने आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की है. संजय राउत ने शिंदे सरकार को चुनौती दी और कहा कि हिम्मत है तो बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वालों का एनकाउंटर कर दीजिए. वहीं, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. बता दें कि बाबा सिद्दीकी (66) को शनिवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने गोली मार दी जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
बाबा सिद्दीकी को तब गोली मारी गई, जब वह अपने बेटे के दफ्तर से निकलर गाड़ी में बैठने जा रहे थे. तभी तीन शूटरों ने गोलियां चला दी. बताया गया कि वारदात को अंजाम देने की जिम्मेदारी पूरी तरह से शिवकुमार गौतम पर थी. वह अभी फरार चल रहा है. उसने ही बाबा सिद्दीकी पर गोलियां चलाई थी. मुंबई पुलिस ने इस मामले में तीन शूटरों में से दो को अरेस्ट कर लिया है. हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) पकड़ा गया है, जबकि शिवकुमार गौतम अब भी फरार है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved