रतलाम । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने कहा कि आदिवासियों, दलितों और पिछड़ो के अधिकार (Rights of Tribals Dalits and Backward People) हम किसी को नहीं छीनने देंगे (We will not let anyone Snatch away) ।
मध्य प्रदेश के झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, जो भी भारत के आदिवासियों, दलितों, पिछड़ो को मिला है जल जमीन जंगल का हक संविधान ने दिया है । नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि इसे परे किया जाए और उनका पूरा का पूरा राज हो। आपके अधिकार आपसे छीने जाएं। हम उनको रोकने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा नेता कहते हैं कि उनकी सरकार बनने पर आदिवासियों, दलितों, पिछड़े वर्ग से आरक्षण छीन लिया जाएगा। कांग्रेस की सरकार आने पर आरक्षण को 50 प्रतिशत से आगे बढ़ाएंगे। आरक्षण पर अदालत ने 50 प्रतिशत की लिमिट लगा रखी है, उसे हटा देंगे और गरीबों को, पिछड़ों को, दलितों और आदिवासियों को जितने आरक्षण की जरूरत है, उतना आरक्षण देने जा रहे हैं।
राहुल गांधी ने संविधान की प्रति दिखाते हुए कहा कि यह चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है। संविधान को भाजपा और आरएसएस खत्म करना चाहती है, इसे बदलना चाहती है। कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन संविधान की रक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन का जो हक है, वह सब संविधान ने दिया है। मोदी सरकार आपके अधिकार को छीनना चाहती है, यह उनका लक्ष्य है। हम आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों की भागीदारी बढ़ाना चाहते हैं। हमने फैसला किया है कि जातीय जनगणना कराई जाएगी। इससे देश की राजनीति बदलने जा रही है। इसके अलावा किसानों की कर्ज माफी की होगी। युवाओं को पहली नौकरी पक्की होगी, जिसमें एक साल तक साढ़े आठ हजार रुपये माह मिलेंगे।
राहुल गांधी ने कहा भाजपा के नेताओं ने साफ बोला है कि अगर वे चुनाव जीतेंगे तो संविधान बदल देंगे इसलिए उन्होंने 400 सीट का नारा दिया था। 400 सीट छोड़िए उनको 150 भी नहीं मिलने वाली है। उनके अलग नेता कहते हैं कि हम आरक्षण छीन लेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने कहा है कि भाजपा आदिवासी, दलित और पिछड़ों से आरक्षण छीनना चाहती है। कांग्रेस की सरकार आने के बाद आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved