• img-fluid

    हमें सरकार बनाने में कोई दिक्कत आएगी नहीं, महाराष्ट्र के नतीजों से पहले बोले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले

  • November 23, 2024

    नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए वोटों की गिनती शनिवार सुबह 8 बजे शुरू . सभी की निगाहें सत्तारूढ़ भाजपा (BJP)  नीत महायुति गठबंधन और महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन के बीच लड़ाई के नतीजे पर टिकी हैं. दोनों गठबंधन के घटक दलों की ओर से अपनी-अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

    आठवले ने कहा कि जिस तरह से एग्जिट पोल की रिपोर्ट आ रही है, उसके मुताबिक महायुति सरकार बना सकती है. हम बहुत सारे इंडिपेंडेंट लोगों के संपर्क में हैं. जो हमारे अलायंस पार्टनर्स हैं, उनके साथ हम संपर्क में हैं. हमें सरकार बनाने में कोई दिक्कत आएगी नहीं.


    उन्होंने कहा, “महाविकास अघाड़ी का काम आरोप लगाना है और हमारा काम देश और लोगों का विकास करना है, इसका फायदा हमें महाराष्ट्र चुनाव में मिलेगा. लोग हमारे साथ हैं और एग्जिट पोल के मुताबिक महायुति की सरकार बनेगी. हमें सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. महाराष्ट्र में महायुति की सरकार जरूर बनेगी. हमारी सरकार अपने वादे पूरे करेगी.”

    बता दें कि राज्य में 20 नवंबर को हुआ मतदान 66.05 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो 2019 में 61.1 प्रतिशत था. शनिवार को मतों की गिनती के लिए कुल 288 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से एक नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भी है. कुल 288 मतगणना पर्यवेक्षक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की निगरानी करेंगे, जबकि नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में मतगणना की निगरानी के लिए दो पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है.

    चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया कि डाक मतपत्रों की अधिक संख्या के कारण सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुचारू मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए डाक मतपत्रों की गिनती के लिए 1,732 टेबल और इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम (ईटीपीबीएस) के लिए 592 टेबल स्थापित किए गए हैं.

    Share:

    बिग बॉस 18 में सलमान खान ने शो में क्यों किया अपने केसों का जिक्र?

    Sat Nov 23 , 2024
    मुंबई। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का सफर तेजी से आगे बढ़ रहा है। सलमान खान ‘वीकेंड का वार’ में हफ्ते भर की गतिविधियों का हिसाब करते हैं। एक तरफ जहां वो खिलाड़ियों को उनकी गलतियों के लिए डांटते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ जरूरत पड़ने पर उन्हें किसी बड़े की तरह समझाते भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved