img-fluid

पूरी दुनिया पर टैरिफ लगाएंगे, देखते हैं क्या होगा…डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान

  • March 31, 2025

    नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने घोषणा की है कि वह पूरी दुनिया पर टैरिफ लगाएंगे. उन्होंने ये घोषणा एयर फोर्स वन (air Force One) में पत्रकारों से बातचीत के दौरान की. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम सभी देशों पर टैरिफ लगाएंगे. अब तक अमेरिका ने उन देशों पर टैरिफ लगाने की बात कही थी जो अमेरिकी वस्तुओं और सेवाओं पर आयात शुल्क लगाते हैं या फिर उन देशों पर जिनके साथ अमेरिका का व्यापार असंतुलित है लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने ताजा बयान देकर सभी को चौंका दिया है क्योंकि उन्होंने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है.

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “उन्होंने हमें इस तरह ठगा है जैसा इतिहास में किसी देश ने कभी नहीं ठगा है और हम उनके साथ उनसे कहीं ज्यादा अच्छा व्यवहार करने जा रहे हैं लेकिन फिर भी यह देश के लिए बहुत बड़ी रकम है.” राष्ट्रपति ट्रंप ने एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से कहा, “हम सभी देशों के साथ शुरुआत करेंगे, इसलिए देखते हैं क्या होता है.”


    हालांकि उम्मीद की जा रही है कि अंतिम समय में डोनाल्ड ट्रंप उन धमकी भरे टैरिफ में से कुछ को वापस ले सकते हैं. राष्ट्रपति ट्रंर ने स्पष्ट किया कि यह केवल कुछ मुट्ठी भर देशों के बारे में नहीं है जो प्रभावित होंगे, उन्होंने केवल 10 या 15 देशों पर पारस्परिक टैरिफ की अफवाहों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, “मैंने10 या 15 देशों के बारे में कोई बात नहीं की है. हम सभी देशों के बारे में बात कर रहे हैं, कोई कटऑफ नहीं.”

    ऐसी अटकलें थीं कि ये पारस्परिक शुल्क उन एक दर्जन से ज्यादा देशों पर असर डालेंगे, जिनके बारे में ट्रंप प्रशासन का मानना ​​है कि वे अमेरिका के साथ अनुचित व्यापार करते हैं. यानि कि अमेरिका के ऊपर भी ज्यादा टैरिफ लगाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने ऐसे देशों के ग्रुप की बात की थी, जिन्हें उन्होंने डर्टी 15 बताया था.

    डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि वे उन देशों के साथ अधिक अच्छे, अधिक उदार और दयालु होंगे जो अमेरिका पर शुल्क लगाते हैं. उन्होंने कोई आंकड़ा दिए बिना दावा किया, “शुल्क उन देशों की तुलना में कहीं अधिक उदार होंगे जो हमारे साथ थे, जिसका मतलब है कि वे उन देशों की तुलना में अधिक दयालु होंगे जो दशकों से संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ थे.”

    Share:

    म्यांमार में सोमवार सुबह महसूस किए गए 2.8 से 7.5 तीव्रता वाले भूकंप के 36 झटके

    Mon Mar 31 , 2025
    मांडले । म्यांमार में (In Myanmar) सोमवार सुबह (On Monday morning) 2.8 से 7.5 तीव्रता वाले (Magnitude 2.8 to 7.5) भूकंप के 36 झटके महसूस किए गए (36 Earthquakes were Felt) । ये झटके पिछले शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:51 बजे म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद महसूस किए गए। देश के मौसम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved