• img-fluid

    ‘हम महिलाओं को देंगे 3 हजार, हमारा पैसा चोरी का नहीं,’ संजय राउत ने शिंदे सरकार पर साधा निशाना

  • November 10, 2024

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी गलियारों में बयानबाजी तेज है। शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सरकार पर निशाना साधा है। संयज राउत ने कहा कि हम महिलाओं (Womens) को 3 हजार रुपये (3 Thousand Rupees) देंगे। हमारा चोरी का पैसा (Money) नहीं है। हमने जो वादा किया है तो पैसे जरूर देंगे।

    इसके साथ ही शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में चोरों की सरकार चल रही है। उनके सरदार दिल्ली में बैठे हैं। पहले महाराष्ट्र के चोरों को हटाएंगे फिर दिल्ली वालों को हटाएंगे। राउत ने कहा, ‘वो कहते हैं एक हैं तो सेफ हैं। हम कहते हैं जब तक मोदी जी आते रहेंगे हम अनसेफ रहेंगे।’


    बता दें कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरू की है। इस योजना के तहत अभी तक महिलाओं को 1500 रुपये दिए जा रहे थे। वहीं, अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य की 2 करोड़ 30 लाख से ज्यादा महिलाओं को दी जाने वाली रकम को बढ़ाने का ऐलान किया है।

    शिंदे ने घोषणा करते हुए कहा कि लाडली बहन योजना की लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 2100 रुपये जमा किए जाएंगे। राज्य सरकार ने आचार संहिता लागू होने से पहले ही इस योजना की पांचवीं किस्त का एडवांस भुगतान भी कर दिया है। इसी योजना को लेकर संजय राउत ने बयान दिया कि शिंदे सरकार चोरी का पैसा बांट रही है। उनकी सरकार महिलाओं को 3000 रुपये देगी।

    Share:

    Cylinder for 500, 3 thousand to women and promise of caste census, important points of MVA manifesto

    Sun Nov 10 , 2024
    New Delhi: Mahavikas Aghadi has released its manifesto on Sunday for the Maharashtra assembly elections. In its manifesto, MVA has promised to give 3 thousand rupees per month to women. At the same time, free health insurance of 25 lakhs has also been announced. Graduates and diploma holders have been promised 4 thousand rupees per […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved