• img-fluid

    इंदौर को विकसित इंदौर बनाने के लिए हम लड़ेंगे – बम

  • April 04, 2024

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में जीत का संकल्प

    इंदौर। इंदौर संसदीय क्षेत्र (Indore parliamentary constituency) के कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) ने कहा है कि इंदौर को विकसित इंदौर (Indore) के रूप में तब्दील करने के लिए हम लड़ेंगे । इस लोकसभा चुनाव में हमें इंदौर में केंद्र सरकार की मदद से विकास को अंजाम देने का मुद्दा प्रमुखता के साथ जनता के बीच रखना है ।

    बम यहां होटल क्राउन पैलेस (Hotel Crown Palace) में आयोजित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे । इस बैठक में कांग्रेस के सभी नेताओं ने एक स्वर में इंदौर संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज कर करने का संकल्प लिया । इस बैठक को संबोधित करते हुए बम ने कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में ना तो इंदौर को विकसित इंदौर के रूप में तब्दील किया है और ना ही इंदौर में रोजगार के अवसर पैदा करने वाला काम किया है । भाजपा के लिए इंदौर वोट की फसल काटने का एक ठिकाना बनकर रह गया है । हमें महंगाई, बेरोजगारी और शहर के हितों की अनदेखी के मामले को प्रमुखता के साथ जनता के बीच रखना है । यही मुद्दे हमें जनता के साथ जोड़ेंगे ।


    इस बैठक को संबोधित करते हुए दिग्गज कांग्रेसी नेता पंडित कृपा शंकर शुक्ला ने कहा कि भाजपा के झूठ का मुकाबला करने के लिए हमें सच का आइना दिखाना पड़ेगा । इंदौर के हित की लड़ाई लड़ने के लिए युवा नेतृत्व की आवश्यकता है इसलिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के रूप में उच्च शिक्षित युवा अक्षय कांति बम को मैदान में उतारा है ।
    इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सदाशिव यादव ने कहा कि भाजपा ने किसानों के साथ धोखाधड़ी की है । किसानों को वह समर्थन मूल्य आज भी नहीं दिया जा रहा है जिसका की भाजपा के द्वारा वादा किया गया था । किसानों के हित की अनदेखी करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की धारा से अलग कर दिया गया है ।

    मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने कहा कि महिलाओं को लाडली बहन योजना के तहत 3000 रु. देने का वादा कर विधानसभा चुनाव में भाजपा ने महिलाओं के वोट ले लिए । सरकार बनने के बाद इस वादे को भूल गए । महिलाओं को अब तक ₹3000 प्रति माह मिलना शुरू नहीं हुए हैं । यह महिलाओं के साथ धोखाधड़ी है । इस धोखाधड़ी का जवाब महिलाएं आगामी लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ देंगी ।

    इंदौर जिला संगठन प्रभारी पूर्व विधायक रवि जोशी ,लोकसभा प्रभारी पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल,पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े,इंदौर जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव,सोहराब पटेल,इंदौर शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा,वरिष्ठ कोंग्रेस नेता पंडित कृपाशंकर शुक्ला, राधेश्याम पटेल,श्रीमती रीना बोरासी सेतिया,पिंटू दीपक जोशी जी,सुरेश मिंडा,अर्चना जयसवाल,इंदौर शहर कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव,अमन बजाज,कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश यादव,एडवोकेट दिलीप राजपाल,राजेश चौकसे,दीपू यादव,इंदौर शहर महिला कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती साक्षी शुक्ला,इंदौर सेवादल शहर अध्यक्ष मुकेश यादव,इंदौर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष दौलत पटेल,इंदौर शहर यूथ कांग्रेस का. अध्यक्ष तत्सम भट्ट,इंदौर शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष सुबुर अहमद,पार्षद सुदामा चौधरी,सोनिला मिमरोट,सीमा मालवीय,श्रीमती सेफू वर्मा,कुणाल चौधरी एवं इंदौर लोकसभा के गणमान्य पार्षद महोदय,जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, जिला जनपद के जीते हुए सदस्य, इंदौर लोकसभा के मोर्चा संगठन के अध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष एवं समस्त कांग्रेस के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे ।

    Share:

    Rahul Gandhi Income: दिल्ली में जमीन, शेयर कंपनी के मालिक; जानें कितने धनवान हैं राहुल गांधी

    Thu Apr 4 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former President Rahul Gandhi)के पास दिल्ली (Delhi)में खेती की जमीन (farming land)है। इसके अलावा, गुरुग्राम में उनके पास कॉमर्शियल बिल्डिंग (commercial building)में ऑफिस की जगह भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। राहुल गांधी ने ‌बुधवार को केरल के वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved